आज हम आपको गुरुग्राम के रहने वाले युग भाटिया की कहानी के बारे में बताने वाले हैं. युग भाटिया एक कारोबारी हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है कि उन्होंने यह मुकाम काफी कम उम्र में हासिल कर दिया है. युग केवल 21 साल के थे, जब उन्होंने Control Z नाम की कंपनी की शुरुआती की थी. आज यह कंपनी 25 करोड़ रुपये की कंपनी में बदल गई है. Control Z नाम की यह कंपनी पुराने स्मार्टफोन को नया बनाने का काम करती है. आइए जानते हैं युग भाटिया की कहानी के बारे में. Control Z के सीईओ हैं युग भाटियायुग भाटिया ने काफी छोटी ही उम्र में करोड़ों रुपये की कंपनी खड़ी कर दी है. वह Control Z कंपनी के सीईओ और संस्थापक हैं. युग ने साल 2020 में Control Z की शुरुआत की थी, उस समय युग केवल 21 साल के थे. उनकी यह कंपनी पुराने स्मार्टफोन पर कान करके उन्हें नए जैसा बनाती है. यह कंपनी पुराने स्मार्टफोन की जांच करती है और खराबियों की पहचान करके उसमें सुधार करती है.कंपनी में इंजीनियर फोन की बैटरी, कैमरा, स्पीकर और डिस्पले जैसे पार्ट्स को ठीक करती है और कोशिश करती है कि पुराने पार्ट्स ही रिपेयर कर दिए जाएं.युग भाटिया मोबाइल को कंपोनेंट लेवल रिन्यूअल करते हैं. यह कंपनी फोन के परफॉर्मेंस को भी सुधार देती है. Control Z अभी तक 60,000 फोन को रिपेयर कर चुकी है. इन फोन में एप्पल और वनप्लस के फोन भी शामिल है. रिपेयर किए गए फोन कंपनी नए फोन की कीमत से 60 प्रतिशत की कम कीमत पर बेचे जाते हैं. 25 करोड़ टर्नओवरControl Z कंपनी 25 करोड़ के टर्नओवर तक पहुंच गई है. इस कंपनी का लक्ष्य 100 करोड़ का टर्नओवर है. युग भाटिया की यह कहानी बाकी युवाओं को भी प्रेरणा देती है.
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा : अमित मालवीय का दावा, 'पुलिस रिपोर्ट ने खोली ममता सरकार की पोल'
बिहार के मधुबनी में पीएम मोदी की जनसभा होगी ऐतिहासिक : धर्मशीला गुप्ता
'मैं हमेशा आभारी रहूंगा' वानखेड़े स्टेडियम में खुद के नाम का स्टैंड बनने पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहित शर्मा
जीजा और साली के बीच बातचीत को अपराध नहीं मानने का अदालती फैसला
बिहार : जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का दावा, चुनाव में एनडीए को मिलेंगे 60 प्रतिशत वोट