Next Story
Newszop

SBI की हिस्सेदारी वाले इस स्टॉक में दर्ज की जा रही गिरावट, कंपनी जल्द कर सकती है तिमाही के नतीजों का ऐलान, सिंगापुर सरकार की भी हिस्सेदारी

Send Push
नई दिल्ली: फाइनेंशियल सर्विसेज की कंपनी SBI Life Insurance Company के स्टॉक में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिल रही है. स्टॉक में 2 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट देखी गई, जिससे स्टॉक ने 1754 रुपये के इंट्राडे लो लेवल को टच किया. ख़बर लिखे जाने तक भी कंपनी के शेयर 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1767 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी जल्द ही अपने तिमाही के नतीजों का ऐलान कर सकती है, जिसके बाद स्टॉक में तेज़ी देखने को मिल सकती है.



तिमाही के नतीजों का ऐलानइस वक्त शेयर मार्केट में सभी कंपनियां अपने तिमाही के नतीजों का ऐलान कर रही है, जिसका असर उनके स्टॉक परफॉरमेंस पर भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस भी जल्द ही अपने तिमाही के नतीजों का ऐलान कर सकती है. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की अगली बोर्ड मीटिंग 24 जुलाई 2025 को होगी, जहां वे तिमाही के नतीजों का ऐलान कर सकती है.



म्यूचुअल फंड्स का भी सपोर्टकंपनी में मार्च 2025 की तिमाही में म्यूचुअल फंड्स ने भी हिस्सेदारी बढ़ाई है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, म्यूचुअल फंड ने मार्च 2025 तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 14.79% से बढ़ाकर 15.00% कर दिया है.



सिंगापुर सरकार की हिस्सेदारीकंपनी में सिंगापुर सरकार की भी दिलचस्पी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, मार्च 2025 तक कंपनी में सिंगापुर सरकार के पास 33,930,829 शेयर यानी 3.39 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी.



शेयर परफॉरमेंसपिछले 1 साल में तो यह स्टॉक महज़ 7 प्रतिशत तक ही बढ़ा है. वहीं पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 102 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 1,936 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 1372 रुपये का है. इसका मतलब यह है कि स्टॉक अपने लो लेवल से 28 प्रतिशत से ज़्यादा की तेज़ी दिखा चुका है.

Loving Newspoint? Download the app now