नई दिल्ली: सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार 29 जुलाई को मार्केट खुलते ही हैवी सेलिंग का शिकार हो गए हैं। जिस वजह से आज शेयर का भाव 5.2% टूट करके 2644 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गया है। बीते सोमवार को शेयर 2789 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था। Mazagon Dock Shipbuilders Ltd शेयर में आई इस बड़ी गिरावट की मुख्य वजह फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर के खराब परफॉर्मेंस माना जा रहा है। जिसमें इस सरकारी डिफेंस कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 35% से गिर करके 452 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है।
मझगांव डॉक शेयर में गिरावट के बाद या फिर जून क्वार्टर के रिजल्ट के बाद इस शेयर में निवेश करना सही रहेगा? आईए जानते हैं बाजार के टॉप ब्रोकरेज की मदद से
दी Buy की रेटिंग जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद मझगांव डॉक के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म एंटीक ने खरीदारी करने की रेटिंग को जारी रखने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि आने वाले समय में यह डिफेंस पीएसयू स्टॉक 3858 रुपए के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है।
एंटीक ब्रोकरेज का कहना है कि हालिया क्वार्टर में इस डिफेंस कंपनी का हाई लेवल पर पहुंच चुका प्रोविजन कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन पर अपना प्रभाव छोड़ रहा है। एंटीक ब्रोकरेज उम्मीद कर रही है कि स्कॉर्पिन और पी751 सबमरीन जैसे फॉलो अप ऑर्डर की वजह से कंपनी के ऑर्डर बुक में मजबूती बनी रहेगी जो मीडियम टर्म में कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे।
ब्रोकरेज एंटीक मझगांव डॉक कंपनी के बड़े ऑर्डर पाइपलाइन, कंपनी के सबमरीन बनाने की मजबूत पोजीशन और सरकार के द्वारा लगातार शिप डेवलपमेंट पर फोकस करने की वजह से मझगांव डॉक कंपनी पर पॉजिटिव नजरिया रख रही है।
सेलिंग प्रेशर जारीमझगांव डॉक शेयर पिछले 3 महीने से जबरदस्त सेलिंग प्रेशर के दौर से गुजर रहा है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 3 महीने में शेयर का 11% से अधिक गिर चुका है। वहीं पिछले 1 महीने में 15% नेगेटिव रिटर्न देखने को मिला है। पिछले एक सप्ताह में शेयर 8% की बड़ी गिरावट देख चुका है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
मझगांव डॉक शेयर में गिरावट के बाद या फिर जून क्वार्टर के रिजल्ट के बाद इस शेयर में निवेश करना सही रहेगा? आईए जानते हैं बाजार के टॉप ब्रोकरेज की मदद से
दी Buy की रेटिंग जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद मझगांव डॉक के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म एंटीक ने खरीदारी करने की रेटिंग को जारी रखने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि आने वाले समय में यह डिफेंस पीएसयू स्टॉक 3858 रुपए के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है।
एंटीक ब्रोकरेज का कहना है कि हालिया क्वार्टर में इस डिफेंस कंपनी का हाई लेवल पर पहुंच चुका प्रोविजन कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन पर अपना प्रभाव छोड़ रहा है। एंटीक ब्रोकरेज उम्मीद कर रही है कि स्कॉर्पिन और पी751 सबमरीन जैसे फॉलो अप ऑर्डर की वजह से कंपनी के ऑर्डर बुक में मजबूती बनी रहेगी जो मीडियम टर्म में कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे।
ब्रोकरेज एंटीक मझगांव डॉक कंपनी के बड़े ऑर्डर पाइपलाइन, कंपनी के सबमरीन बनाने की मजबूत पोजीशन और सरकार के द्वारा लगातार शिप डेवलपमेंट पर फोकस करने की वजह से मझगांव डॉक कंपनी पर पॉजिटिव नजरिया रख रही है।
सेलिंग प्रेशर जारीमझगांव डॉक शेयर पिछले 3 महीने से जबरदस्त सेलिंग प्रेशर के दौर से गुजर रहा है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 3 महीने में शेयर का 11% से अधिक गिर चुका है। वहीं पिछले 1 महीने में 15% नेगेटिव रिटर्न देखने को मिला है। पिछले एक सप्ताह में शेयर 8% की बड़ी गिरावट देख चुका है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
मुंबई : गृह राज्य मंत्री योगेश कदम के खिलाफ अनिल परब ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा सबूत
पीएम मोदी ने देश के सामने सभी पहलुओं को रखा, रक्षा क्षेत्र में भारत की प्रगति अद्भुत: तेजस्वी सूर्या
अल नासर ने चेल्सी से जोआओ फेलिक्स के साथ दो साल का करार किया
पाकिस्तान के साथ युद्ध ट्रंप ने नहीं रुकवाया, ऐसा क्यों नहीं बोला गया : इमरान मसूद
इराक के पहाड़ों परˈ मिले भगवान राम के निशान ये तस्वीरें हैं सबूत