शेयर मार्केट में शुक्रवार को बड़ी गिरावट हुई, जिसके बाद निफ्टी और सेंसेक्स ने अपने कई सपोर्ट लेवल ब्रेक कर दिये. निफ्टी में इस दौरान 24000 का साइकोलॉजिकल लेवल टूटा, लेकिन उसकी क्लोज़िंग 24000 के लेवल के पार ही हुई. निफ्टी में 207 अंकों की गिरावट हुई और उसकी क्लोज़िंग 24039 के लेवल पर हुई. निफ्टी ने शुक्रवार को डेली चार्ट पर स्ट्रांग बेयरिश कैंडल बनाई है, जिसमें ऊपर और नीचे दोनों ओर लंबी विक है. इस कैंडल को अगर नंबर्स में देखें तो निफ्टी में 23,848 का डे लो देखा वहीं, 24,365 का लेवल डे हाई रहा और क्लोज़िंग 24039 के लेवल पर हुई. हालांकि निफ्टी में डे लो लेवल से करीब 200 अंकों की रिकवरी हुई है और वह किसी तरह 200 मूविंग एवरेज के करीब क्लोज़िंग देने में भी रहा, लेकिन गिरावट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. निफ्टी ने किसी तरह खुद को 200 सिंपल मूविंग एवरेज के आसपास बनाए रखा है और इसी आधार पर कहा जा सकता है कि निफ्टी में शुक्रवार की गिरावट के बावजूद ओवर ऑल ट्रेंड तेज़ी वाला बना हुआ है. निफ्टी में सोमवार को क्या हो सकता है?निफ्टी के लिए अब भी 24000 का साइकोलॉजिकल लेवल अहम सपोर्ट लेवल है. इस लेवल से ऊपर बने रहने पर निफ्टी में बायर्स एक बार फिर से इंटेरेस्ट ले सकते हैं.निफ्टी में अगर बड़े सपोर्ट लेवल की बात करें तो शुक्रवार का डे लो लेवल याने 23,848 का लेवल महत्वपूर्ण सपोर्ट हो सकता है.अब एक सीन यह बन सकता है कि निफ्टी सोमवार को 24000 का लेवल तोड़कर 23848 के लेवल के रीब आए और डबल बॉटम स्ट्रकचर बनाए. अगर निफ्टी में सोमवार को बाइंग आई तो 24200 के लेवल तक मार्केट सेल ऑन राइज़ ही होगा. याने शुक्रवार की गिरावट इतनी तगड़ी हुई है कि निफ्टी में मल्टीपल रजिस्टेंस लेवल बन गए हैं. बिना किसी स्ट्रांग बाइंग ट्रिगर के निफ्टी के लिए 24100, 24150, 24200 के रजिस्टेंस लेवल ब्रेक करना मुश्किल होगा. निफ्टी डेली टाइम फ्रेम पर 200 सिंपल मूविंग एवरेज के करीब है, लेकिन उसका मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई 60 के ऊपर बनाअ हुआ है, जिसका एक अर्थ यह भी है कि निफ्टी में अभी नीचे आने की और गुंजाइश बची हुई है. बाहरी फैक्टर्स छोड़ भी दें तो निफ्टी का प्राइस एक्शन ऐसा बन चुका है कि उसे ऊपर जाने के लिए बहुत एफर्ट लगाने होंगे. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि निफ्टी में फिर से जान तब आएगी, जब वह 24200 के पार जाक ट्रेड करेगा. इसके बिना निफ्टी में ऊपरी लेवल से सेलिंग का दबाव बना रहेगा.
You may also like
स्वास्थ्य: युवाओं में क्यों बढ़ गया है हीट अटैक का खतरा, जानें कारण
ऑनलाइन महादेव एप सट्टा रैकेट का भंडाफोड़: देहरादून में रायपुर पुलिस की रेड, एक अंतर्राज्यीय समेत सात सटोरिये गिरफ्तार
चुटूपालू घाटी में शो पीस बनकर ना रह जाए स्ट्रीट लाइट : डीसी
उत्कृष्ट और आदर्श विद्यालयों में 75 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी : परिषद
पीडीए ने सील किये दो अवैध निर्माण