अमेरिका द्वारा 90 दिनों के लिए टैरिफ पर पॉज लगाने के फैसले का सबसे ज्यादा असर अरबपतियों की दौलत पर दिखा है. टैरिफ वॉर के कारण जहां बड़े-बड़े रईसों की दौलत में भारी कमी आई थी. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 90 दिनों की टैरिफ ब्रेक वाले फैसले से सबसे ज्यादा लाभ एलन मस्क को हुआ है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क की दौलत में केवल एक दिन में ही 35.9 अरब डॉलर का उछाल आया. इस साल सबसे ज्यादा दौलत गंवाई इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक एलन मस्क की दौलत में सबसे गिरावट आई है. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे प्रशासन की शुरुआत के बाद से ही मस्क की संपत्ति में गिरावट शुरू हो गई थी. लेकिन अब बुधवार को ट्रंप ने चीन के अलावा अन्य देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया है, जिसके बाद टेस्ला, मेटा, अमेजॉन जैसे कई कंपनियों के शेयर्स में बंपर उछाल दर्ज हुआ. एलन मस्क के साथ ही जैफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग की दौलत में भी भारी उछाल आया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार दुनिया के 15 टॉप अमीरों में से 14 दौलतमंदो की नेट वर्थ में वृद्धि हुई. केवल एक की दौलत में सेंध लगी. किसकी संपत्ति में कितनी वृद्धि और कितनी गिरावट1. एलन मस्क की संपत्ति में एक दिन में 35.9 अरब डॉलर की वृद्धि हुई, जिसके बाद उनकी नेटवर्थ 326 अरब डॉलर तक पहुंच गई. इस साल मस्क ने 107 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाई है. 2. जैफ बेजॉस की संपत्ति में 18.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है. इसके बाद उनकी दौलत 210 अरब डॉलर तक पहुंच गई. 3. मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में भी बुधवार को भारी वृद्धि हुई. 25.8 अरब डॉलर की वृद्धि के बाद जुकरबर्ग की कुल दौलत 207 अरब डॉलर हो गई. 4. वारेन बफे की संपत्ति में 8.12 अरब डॉलर की वृद्धि हुई जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 162 अरब डॉलर हो गई. 5. लैरी एलिसन की संपत्ति में बुधवार को 15.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई. इसके बाद उनकी कुल संपत्ति 159 अरब डॉलर हो गई. 6. बिल गेट्स ने एक दिन में 4.81 अरब डॉलर की दौलत कमाई. उनकी नेट वर्थ 152 अरब डालर हो गई है. 7. दुनिया के टॉप 15 अरबपतियों में से केवल बर्नार्ड अर्नाल्ड ही एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी दौलत में बुधवार को गिरावट दर्ज हुई है. उन्हें 5.70 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. इसके बाद उनकी कुल दौलत 148 अरब डॉलर हो गई. 8. लैरी पेज को एक दिन में 11 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ, जिसके बाद उनकी कुल नेट वर्थ 142 अरब डॉलर हो गई.9. स्टीव वाल्मर की दौलत में 11.2 अरब डॉलर का उछाल आया इसके बाद उनकी कुल दौलत 136 अरब डॉलर हो गई. 10. सरगी ब्रेन की दौलत में 10.2 अरब डॉलर का उछाल आया इसके बाद उनकी कुल दौलत 134 अरब डॉलर हो गई.दुनिया के टॉप अमीरों की सूची में 17 नंबर पर शामिल मुकेश अंबानी को कल 342 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. इसके बाद उनकी कुल दौलत 84.1 अरब डॉलर रह गई. इसके अलावा गौतम अडानी की भी दौलत में 1.26 अरब डॉलर की सेंड लगी है जिसके बाद उनकी कुल दौलत 69.9 अरब डॉलर हो गई.
You may also like
Bhojpuri Song Alert: Kajal Raghwani & Khesari Lal Yadav's Steamy Romance in 'Na Diya Chumma' Goes Viral on YouTube – Watch Now
Suzuki Offers ₹5,000 Cashback and Exciting Benefits on Avenis, Burgman Street, and Access 125
पंचर की दुकान पर खड़े तीन लाेगाें को कैंपर ने कुचला
द यंग एंड द रेस्टलेस के नए एपिसोड में रोमांचक मोड़
दोस्त की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने वाले की खुद की मौत