अक्षय तृतीया पर लोग सोने की खरीदारी को शुभ मानते हैं. इस बार 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जाएगा. बढ़ते सोने के भाव के बीच क्या इस बार आम आदमी आसानी से सोना खरीद पाएगा? यह सवाल बना हुआ है. अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि अक्षय तृतीया से पहले सोने के भाव 1,00,000 पर जा सकते हैं. अभी दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमतें 97,000 रुपये पार जा चुकी है. जो आम आदमी के लिए चुनौती पूर्ण है. तेजी से बढ़ रहा है सोने का भाव अमेरिका चीन टैरिफ वॉर, वैश्विक व्यापार तनाव और कई देशों में सोने के भंडार में वृद्धि जैसे कई कारणों से सोने के दाम में उछाल जारी है. इसके अलावा भारत में अक्षय तृतीया. धनतेरस जैसे त्योहारों या शादियों के सीजन पर भारी डिमांड के कारण भी सोने की कीमतों पर दबाव पड़ता है. कई विशेषज्ञ और बाजार विश्लेषक यह अनुमान जाता चुके हैं कि अक्षय तृतीया 2025 तक 10 ग्राम सोने का भाव 1,00,000 रुपये पर जा सकता है. कब स्थिर होगी सोने की क़ीमत कुछ विश्लेषकों का कहना है कि यदि वैश्विक बाजार में स्थिरता आती है, टैरिफ वॉर काम होता है या भू राजनीतिक तनाव में कमी आती है, तो सोने की कीमतें स्थिर हो सकती है या कीमतों में गिरावट भी दर्ज हो सकती है. अक्षय तृतीया पर आम आदमी कैसे करें सोने की खरीदारी?वर्तमान में जो सोने की कीमत है वही आम आदमी की पहुंच से काफी दूर है. अब जब कहा जा रहा है कि सोने के दाम अक्षय तृतीया तक 100000 पार जा सकते हैं तो ऐसे में आम आदमी सोने की खरीदी के लिए कुछ रणनीति अपना सकते हैं- 1. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB)यह एक सरकारी निवेश योजना है जिसमें आप भौतिक सोना खरीदे बिना सोने की कीमत के आधार पर निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश करने का लाभ यह है कि इस विकल्प में मार्केट मूल्य से कम कीमत पर सोना मिलता है. इसके अलावा 2.5% सालाना अतिरिक्त ब्याज के रूप में भी आय हो सकती है. फिजिकल गोल्ड खरीदते समय आपको मेकिंग चार्ज का भुगतान करना होता है लेकिन इसमें ऐसे किसी चार्ज का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. लंबी अवधि के निर्देश विकल्पों की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए यह काफी किफायती विकल्प है. 2. गोल्ड ईटीएफगोल्ड ईटीएफ स्टॉक मार्केट में ट्रेड होने वाले फंड है. इनमें निवेश, फिजिकल गोल्ड में निवेश से कहीं गुना बेहतर है. इसमें भी आपको मेकिंग चार्ज, भंडारण शुल्क नहीं लगेगी. बड़ी बात यह है कि निवेशक 500 रुपये जैसे छोटी राशि से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. ऐसे निवेशक जिन्हें फिजिकल गोल्ड की आवश्यकता नहीं है और जो कम मात्रा में निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिए यह विकल्प बेहतर है. 3. डिजिटल गोल्डफिजिकल गोल्ड में निवेश करने से बेहतर है कि आप डिजिटल गोल्ड में अपना पैसा लगाए. इस विकल्प में भी फिजिकल गोल्ड के जैसे बड़ा निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती. आप पेटीएम, गूगल पे , फोनपे जैसे प्लेटफार्म के जरिए डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. यह आसान खरीदी बिक्री और सुरक्षित भंडारण वाला विकल्प है. अक्षय तृतीया 2025 पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त अक्षय तृतीया पर खरीदारी अक्सर शुभ मुहूर्त में की जाती है. 30 अप्रैल को सुबह 5:41 से दोपहर 2:12 तक खरीदारी का शुभ मुहूर्त है.
You may also like
मुर्शिदाबाद घटना से राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
बाथरूम में आने-जाने वाली महिलाओं को कैमरे के जरिए देखा करता था युवक, एक-एक हरकत को करता था कैद ⑅
जैन धर्म से जुड़े लोग मौत के लिए उपवास का ये तरीका क्यों चुनते हैं?
Kia Carens 2025 Review: A Smart, Spacious MPV That's Built for Families
सरिस्का में जमीन आवंटन घोटाला! प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश, कलेक्टर के आदेशों पर भी नहीं दिया जा रहा ध्यान