सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. एक्स एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है लेकिन अब एक्स को सीधी टक्कर देने के लिए एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आने वाले है. यह नया प्लेटफॉर्म OpenAI बनाने जा रहा है. दरअसल, OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन अब एक्स के जैसा एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने की तैयारी कर रहे है. ऐसे में इससे एलन मस्क के एक्स को सीधा मुकाबला मिलेगा. क्या ChatGPT जैसा होगा नया प्लेटफॉर्मरिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI का नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ChatGPT के इमेज जनरेशन टूल्स के समान काम करेगा. इस प्लेटफॉर्म में सोशल फीड की सुविधा भी होगी. यह नया प्लेटफॉर्म अब ChatGPT में ही होगा या फिर अलग ऐप होगा, इस बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए सीईओ सैम ऑल्टमैन बाहरी लोगों से अपना फीडबैक ले रहे हैं. एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन में विवादहाल ही में कुछ समय पहले, एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन में एक्स को बेचे जाने और OpenAI को बेचे जाने के भी बहस छिड़ी थी. दरअसल, एलन मस्क ने सैम ऑल्टमैन को OpenAI को बेचने के लिए 97.4 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया था. इसके जवाब में सैम ऑल्टमैन ने मस्क को एक्स को 9.74 बिलयन डॉलर में बेचने का ऑफर दिया था. इस बहस के कुछ ही दिनों बाद अब OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन एक्स के ही जैसा एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने जा रहे हैं.
You may also like
19 अप्रैल के दिन राज योग बनने से इन राशियो के जीवन मे बन रहा है शुभ योग
साप्ताहिक राशिफल : 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक इन राशियों को मिल सकता है लाभ
Horoscope Today, April 19, 2025: Zodiac-Wise Predictions for Career, Finance, Health and Travel
अंतरिक्ष की छाती पर कामयाबी के हस्ताक्षर... आज ही के दिन भारत ने लॉन्च किया था अपना पहला सैटेलाइट 'आर्यभट्ट'
हैदराबाद में पार्किंग में सोती बच्ची की दर्दनाक मौत