Next Story
Newszop

Stocks to Watch: इस मिडकैप स्टॉक समेत ये 3 स्टॉक रहेंगे निवेशकों की रडार पर, डिविडेंड भी दे रही है कंपनियां

Send Push
नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर मार्केट के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स और निफ्टी 50 में मंगलवार को 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. बीएसई सेंसेक्स में 872 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 1.06 प्रतिशत के नुकसान के साथ 81,186 के लेवल पर बंद हुआ. दूसरी तरफ़ निफ्टी 50 भी अपने 25000 अंकों के साइकोलॉजिकल लेवल से नीचे आ गया और 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,683 के लेवल पर बंद हुआ.इस बावजूद मंगलवार को कुछ लिस्टेड कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया. जिसके बाद यह स्टॉक बुधवार को मार्केट मे एक्शन दिखा सकते हैं. Hindalco Industries Ltdमंगलवार को हिंडल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 1.16 प्रतिशत की मामूली सी बढ़त के साथ बंद हुए. लेकिन बुधवार को जब बाजार खुलेगा तो स्टॉक दोगुनी रफ्तार से भाग सकता है, क्योंकि कंपनी ने अपने तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है.हिंडल्को ने मार्च क्वार्टर में 5283 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है जो साल दर साल के आधार पर 66 फ़ीसदी की तेजी को दर्शा रहा है. जबकि 1 वर्ष पहले के समान तिमाही में कंपनी को 3174 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था. कंपनी ने बताया कि मार्च क्वार्टर में उनका ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फ़ीसदी से जंप करके 64890 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है, जबकि एक वर्ष पहले के मार्च क्वार्टर में कंपनी को 55944 करोड़ रुपए का रेवेन्यू रिपोर्ट हुआ था. साथ ही, फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए हर एक शेयर पर 5 रुपये के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है. Dixon Technologiesमंगलवार को डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 0.42 प्रतिशत की मामूली सी बढ़त के साथ बंद हुए. लेकिन बुधवार को जब बाजार खुलेगा तो स्टॉक दोगुनी रफ्तार से भाग सकता है, क्योंकि कंपनी ने अपने तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है.डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड कंपनी ने बताया कि मार्च क्वार्टर में उनका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स साल दर साल के आधार पर 322 फ़ीसदी से बढ़कर के 401 करोड़ रुपए हो गया है. साथ ही, कंपनी का रेवेन्यू भी 120 प्रतिशत बढ़कर 9,850 करोड़ रुपये हो गया.साथ ही, फाइनेंशियल ईयर 2024–25 के लिए डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने हर एक शेयर पर 8 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. United Spiritsमंगलवार को यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर 0.26 प्रतिशत की मामूली सी बढ़त के साथ बंद हुए. लेकिन बुधवार को जब बाजार खुलेगा तो स्टॉक की यह रफ्तार दोगुना हो सकती है, क्योंकि कंपनी ने अपने तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है.कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 74.7 प्रतिशत बढ़कर 421 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 241 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू 8.9 प्रतिशत बढ़कर 3,031 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA 37.7 प्रतिशत बढ़कर 460 करोड़ रुपये हो गया.कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 8 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है.
Loving Newspoint? Download the app now