नई दिल्ली: मनोज बाजपेयी एक ऐसा नाम है जिसे आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. मनोज बाजपेयी ने कई हिट और दमदार रोल प्ले किया है. आज मनोज बाजपेयी एक्टर बन के पूरी दुनिया में अपने टैलेंट का लोहा मनवा रहा है. आज मनोज बाजपेयी अपना 56वां जन्मदिन मना रहे है. इस मौके पर आइयें जानते है उनके सफर के साथ उनकी कमाई और नेटवर्थ के बारे में. मनोज बाजपेयी का जन्म बिहार के एक छोटे से गांव में हुआ था, बचपन से ही वो अभिनेता बनना चाहते थे. लेकिन उनके पिता चाहते थे कि वो डॉक्टर बनें, जब मनोज ने 12वीं पास की तो उन्होंने अपने माता-पिता से कहा कि वो सिविल सेवा (IAS) की तैयारी के लिए दिल्ली जा रहे हैं. असलबात ये थी कि वो एक्टर बनने का सपना पूरा करने दिल्ली जा रहे थे. मनोज बाजपेयी का करियरदिल्ली जाने के बाद मनोज ने थिएटर ज्वाइन किया और मेहनत करते गए. देखते ही देखते मनोज ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘सत्या’, ‘अलीगढ़’, ‘फैमिली मैन’ जैसे यादगार किरदारों से देश के करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई है. मनोज बाजपेयी ने अपने करियर की शुरुआत ‘इम्तिहान’, ‘स्वाभिमान’ और ‘सुनो रे किस्सा’ जैसे शोज से की. उन्हें 1998 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ से पहचान मिली थी. एक्टर की नेटवर्थरिपोर्टस के मुताबिक, मनोज बाजपेयी की नेटवर्थ 170 करोड़ रुपए है. उनके पास मुंबई के अंधेरी में एक आलीशान अपार्टमेंट है. इसके अलावा बिहार के अपने गृहनगर चंपारण में भी संपत्ति है. कमाई का जरिया रिपोर्ट की मानें तो, एक्टर एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपए फीस लेते हैं. इसे साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट से 50-60 लाख रुपए की कमाई करते हैं. उनके पास शानदार कारों का कलेक्शन भी है, जिसमें लैंड क्रूजर प्राडो, मर्सिडीज-बेंज GLS 400d 4MATIC, SUV टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा स्कॉर्पियो और BMW 5 सीरीज सेडान जैसी गाड़ियां शामिल है.
You may also like
पहलगाम हमलाः जम्मू-कश्मीर में कई जगह बंद, पिछले 24 घंटों में क्या-क्या हुआ
कई साल बाद राहु चमकाएंगे अब इन राशियों का नसीब, अब इनके जीवन में आएगा धन दौलत का सैलाब
यमुनानगर: आतंकी हमले व फिल्म निर्माता की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
यमुनानगर: पीओके कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा: आरती राव
पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर के सुशील नथानियल की मौत, आज शाम तक पहुंचेगा पार्थिव शरीर