अपनी बचत को एक अच्छी जगह पर निवेश करना बहुत ही जरूरी होता है. पैसों का निवेश करने के लिए कुछ लोग शेयर बाजार में पैसा निवेश करते हैं, तो कुछ लोग सुरक्षित निवेश के लिए बैंक एफडी या सरकारी योजनाओं में पैसा निवेश करते हैं. वहीं कुछ लोग भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC की पॉलिसी में भी अपना पैसा निवेश करते हैं. LIC की पॉलिसी में पैसों का निवेश करने के लिए समय समय पर प्रीमियम भरना पड़ता है. अगर आपने भी अपना पैसा LIC की ही किसी पॉलिसी में निवेश किया है, तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है.
आज हम आपको बताएंगे कि आप LIC की पॉलिसी का प्रीमियम किस तरह बेहद आसानी से अपने Whatsapp के जरिए भर सकते हैं. इसके लिए LIC ने अपने ग्राहकों के लिए WhatsApp बॉट सर्विस शुरू की है. LIC की WhatsApp बॉट सर्विस के जरिए आप बहुत ही आसानी से अपना प्रीमियम भर सकते हैं. कंपनी द्वारा यह सुविधा मई 2025 में शुरू की गई थी. आइए जानते हैं.
WhatsApp के जरिए LIC प्रीमियम कैसे भरें?
आज हम आपको बताएंगे कि आप LIC की पॉलिसी का प्रीमियम किस तरह बेहद आसानी से अपने Whatsapp के जरिए भर सकते हैं. इसके लिए LIC ने अपने ग्राहकों के लिए WhatsApp बॉट सर्विस शुरू की है. LIC की WhatsApp बॉट सर्विस के जरिए आप बहुत ही आसानी से अपना प्रीमियम भर सकते हैं. कंपनी द्वारा यह सुविधा मई 2025 में शुरू की गई थी. आइए जानते हैं.
WhatsApp के जरिए LIC प्रीमियम कैसे भरें?
- सबसे पहले अपने फोन में LIC का 8976862090 नंबर सेव करें.
- अब इस नंबर पर WhatsApp पर Hi लिखें और भेजें.
- अब LIC के इस नंबर से आपको लिस्ट मिलेगी. इस लिस्ट में से प्रीमियम भुगतान का ऑप्शन चुनें.
- अपना पॉलिसी नंबर सहित मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें.
- अब प्रीमियम को भरने के लिए पेमेंट का ऑप्शन चुनें और UPI, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करें.
- पेमेंट करने के बाद आपको प्रीमियम पेमेंट की रसीद भी मिल जाएगी.
You may also like
शख्स ˏ ने बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्ट बना रहा हूं, फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होश
चाची ˏ ने भतीजे संग किया ऐसा कांड, लोग बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे
पूजा ˏ घर से आज ही हटा लें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल, छीन जाएगी सुख-शांति भी घर की
सीने ˏ में जमा बलगम हो या गले की कफ बस 1 गांठ से पाएं तुरंत राहत, ऐसा असर की दवाइयाँ भी फेल हो जाएं
रात ˏ को भैंस चिल्लाई, गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया