शेयर मार्केट में पिछले दो दिनों से सकारात्मक संकेत देखने को मिल रहे थे और बुधवार को क्लोज़िंग बेल तक बाज़ार का उत्साह बना हुआ था, लेकिन शाम होते होते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्म्प ने भारत पर 25% टैरिफ की घोषणा कर दी, जिससे अब बाज़ार में गुरुवार को गिरावट आ सकती है. निफ्टी में बुधवार को 34 अंकों की बढ़त के बाद 24855 के लेवल पर क्लोज़िंग हुई और सेंसेक्स 144 अंकों की बढ़त के बाद 81482 के लेवल पर बंद हुआ. ट्र्म्प के ऐलान के बाद ही गिफ्ट निफ्टी में 170 अंकों की गिरावट आ गई.
गिफ्ट निफ्टी बुधवार शाम 6.50 बजे 174 की भारी गिरावट के साथ 24680 पर आ गया. अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी घोषणा कहा कि भारत रूस के साथ व्यापार के मद्देनजर 25% टैरिफ के साथ-साथ जुर्माना भी अदा करेगा.
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल हैंडल पर टैरिफ की घोषणा की और पोस्ट में कहा गया कि टैरिफ और जुर्माना 1 अगस्त से प्रभावी होंगे. ट्रंप ने कहा कि इसलिए भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ और उपरोक्त के लिए जुर्माना देना होगा. ट्रंप ने भारत की लॉन्ग टर्म ट्रेड प्रैक्टिस और विदेश नीतिगत समझौतों, खासकर रूस के साथ भारत के घनिष्ठ संबंधों की आलोचना की.
स्टॉक मार्केट में गुरुवार को क्या हो सकता हैट्र्म्प की टैरिफ घोषणा के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाज़ार गिरावट के साथ खुल सकते हैं. निफ्टी एक बार फिर मंगलवार को बनाए गए अपने लो लेवल 24598 को टेस्ट कर सकता है. याने निफ्टी में 150 से 200 अंकों की गैप डाउन ओपनिंग हो सकती है.
टैरिफ में कुछ सेक्टरों को आंशिक छूट भी दी गई है, जिनमें फार्मा प्रोडक्ट और सेमी कंडक्टर्स शामिल हैं, लेकिन इस टैरिफ का असर ऑटो और आईटी सेक्टर पर पड़ सकता है. ऑटो स्टॉक के साथ साथ आईटी स्टॉक गुरुवार के बाज़ार में सेलिंग प्रेशर दिखा सकते हैं.
दबाव तो पूरे बाज़ार में ही रह सकता है लेकिन एक तथ्य यह भी है कि ट्रम्प ने लगातार भारत पर ट्रैरिफ लगाने की धमकी दी थी और बुधवार शाम को बिना खास रियायत देते हुए टैरिफ 1 अगस्त से लागू करने की घोषणा की.बाज़ार को इस बात के संकेत मिल रहे थे, इसलिए शायद बाज़ार ने पहले ही खुद को करेक्ट कर लिया हो. गुरुवार को अगर बड़ी गैपडाउन ओपनिंग हुई तो मार्केट निचले लेवल से सपोर्ट तलाश कर सकता है.
गिफ्ट निफ्टी बुधवार शाम 6.50 बजे 174 की भारी गिरावट के साथ 24680 पर आ गया. अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी घोषणा कहा कि भारत रूस के साथ व्यापार के मद्देनजर 25% टैरिफ के साथ-साथ जुर्माना भी अदा करेगा.
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल हैंडल पर टैरिफ की घोषणा की और पोस्ट में कहा गया कि टैरिफ और जुर्माना 1 अगस्त से प्रभावी होंगे. ट्रंप ने कहा कि इसलिए भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ और उपरोक्त के लिए जुर्माना देना होगा. ट्रंप ने भारत की लॉन्ग टर्म ट्रेड प्रैक्टिस और विदेश नीतिगत समझौतों, खासकर रूस के साथ भारत के घनिष्ठ संबंधों की आलोचना की.
स्टॉक मार्केट में गुरुवार को क्या हो सकता हैट्र्म्प की टैरिफ घोषणा के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाज़ार गिरावट के साथ खुल सकते हैं. निफ्टी एक बार फिर मंगलवार को बनाए गए अपने लो लेवल 24598 को टेस्ट कर सकता है. याने निफ्टी में 150 से 200 अंकों की गैप डाउन ओपनिंग हो सकती है.
टैरिफ में कुछ सेक्टरों को आंशिक छूट भी दी गई है, जिनमें फार्मा प्रोडक्ट और सेमी कंडक्टर्स शामिल हैं, लेकिन इस टैरिफ का असर ऑटो और आईटी सेक्टर पर पड़ सकता है. ऑटो स्टॉक के साथ साथ आईटी स्टॉक गुरुवार के बाज़ार में सेलिंग प्रेशर दिखा सकते हैं.
दबाव तो पूरे बाज़ार में ही रह सकता है लेकिन एक तथ्य यह भी है कि ट्रम्प ने लगातार भारत पर ट्रैरिफ लगाने की धमकी दी थी और बुधवार शाम को बिना खास रियायत देते हुए टैरिफ 1 अगस्त से लागू करने की घोषणा की.बाज़ार को इस बात के संकेत मिल रहे थे, इसलिए शायद बाज़ार ने पहले ही खुद को करेक्ट कर लिया हो. गुरुवार को अगर बड़ी गैपडाउन ओपनिंग हुई तो मार्केट निचले लेवल से सपोर्ट तलाश कर सकता है.
You may also like
ऑस्ट्रेलिया ने किया दक्षिण अफ्रीका के घरेलू T20 और ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान
Jokes: सोनू LKG में पढ़ता था, एक बार लगातार 4 दिनों से स्कूल में देर से आने पर मैडम ने पूछा, पढ़ें आगे..
मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था, रक्षा नीति और विदेश नीति को किया तबाह, पीएम वहीं करेंगे जो ट्रंप कहेंगे: राहुल गांधी
वित्त वर्ष 26 में भारत के 48 प्रतिशत जीसीसी अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की कर रहे तैयारी : रिपोर्ट
मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी आरोपी बरी, टी राजा सिंह बोले- कांग्रेस ने हिन्दुओं को किया बदनाम