नई दिल्ली: अभी 12 मई को ही बैंक बंद था और अब कल फिर से बैंक बंद है. 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बैंक में छुट्टी थी. कल यानी 16 मई को ऐसा क्या है जो बैंक बंद है आइयें जानते है, बता दें कि कल सिर्फ बैंक ही नहीं बल्कि स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर सब बंद रहेंगे. अगर आप कल बैंक जाने वाले थे कोई काम करने तो रूक जाइयें पहले ये खबर देख लिजिए. अगर आप बैंक में काम करते है तो मस्त आराम से कल कहीं घूमने जाइए क्योंकि कल आपकी छुट्टी है. आज देशभर के सभी बैंक खुले हैं, लेकिन कल 16 मई शुक्रवार को बैंकों की छुट्टी हो सकती हैं. कल 16 मई शुक्रवार को सिक्किम राज्य दिवस है. भारत के 22वें राज्य बनने के उपलक्ष्य में इस दिन राजकीय अवकाश रहता है. बता दें कि देश के अन्य राज्य में 16 मई को सरकारी छुट्टी नहीं है. मई में बैंक की छुट्टीइसके अलावा मई में बैंक और कितने दिन बंद रहेंगे आइये जानते है. 18 और 25 मई को बैक बंद रहेंगे क्योंकि ये रविवार का दिन है और रविवार को बैंक हमेशा बंद रहते है. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते है. 24 मई चौथे शनिवार को बैंक बंद रहने वाले हैं. छुट्टी में ऐसे करें कामबैंक की छुट्टी के दिन आपका काम रूकेगा नहीं, आप बैंकिंग ऐप या इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
You may also like
प्रेर्णा सिंह ने चार मूर्ति अंडरपास और शाहबेरी रोड के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की
जाट: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की बहुप्रतीक्षित फिल्म का डिजिटल प्रीमियर
प्लेऑफ में विल जैक्स की गैरमौजूदगी में किसे आज़माएगी MI? इस सीनियर इंग्लिश प्लेयर की हो सकती है एंट्री
नागलबंदर में अवैध निर्माण पर टीएमसी कार्यवाही
बेल्जियम के पैराडाइज चिड़ियाघर में तीन चीनी सुनहरे बंदरों का स्वागत