आज के समय में बैंकिंग सुविधाएं हर देश में हैं. इतना ही नहीं छोटे से छोटे गांव और शहरों में भी आजकल हर तरह की बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हैं. अब चाहें वो ऑनलाइन पेमेंट हो या फिर ATM की सुविधा हो लेकिन क्या आप एक ऐसे देश के बारे में जानते हैं जहां पूरे देश में एक भी ATM नहीं हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही देश के बारे में बताने वाले हैं, जहां पूरे देश में एक भी ATM नहीं है. इस देश में केवल कैश में ही लेनदेन किया जाता है. हम बात कर रहे हैं तुवालु की. आइए जानते हैं. इस देश में नहीं है एक भी ATMतुवालु देश में एक भी ATM नहीं है. यह एक द्वीपीय देश है, जो दक्षिण प्रशांत महासागर में ओशिनिया के पोलिनेशिया सबरीजन में बसा हुआ है. तुवालु की आबादी 11 से 12 हजार लोग है. यह देश केवल 26 स्क्वॉयर किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसी के साथ साथ यह देश दुनिया का सबसे कम आबादी वाला देश भी है. तुवालु देश में है केवल एक ही बैंकतुवालु देश में केवल एक ही बैंकिंग सर्विस प्रोवाइडर है, जो कि नेशनल बैंक है. यह बैंक 1980 में बार्कलेज बैंक की सहायक कंपनी के रूप में स्थापित हुआ था, जिसकी शाखाएं सभी द्वीपों में है. ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यहां की प्रमुख मुद्रा है. इसके अलावा तुवालु खुद का सिक्का भी जारी करता है. इस देश में केवल कैश में ही सभी लेनदेन होते हैं.तुवालु देश की राजधानी फुनाफुती है. यह देश 5 सितंबर 2000 को यूनाइटेड नेशंस का 189वां सदस्य बना. तुवालु को पहले एलिस आइलैंड्स के नाम से जाना जाता था. 1 अक्टूबर 1978 को तुवालु देश ब्रिटेन से आजाद हुआ और यह एक संवैधानिक राजतंत्र बन गया.
You may also like
चहेरे की खुरदुरी स्किन को रातो-रात एक जैसी स्मूथ स्किन बना देगा ये उपाय ☉
दैनिक राशिफल : कुबेरदेव की कृपा से 4 राशियों की कुंडली में बन रहे हैं मालामाल होने के योग, बरसेगा धन ही धन
वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा का बड़ा बयान, SIRSA में बकवास नहीं, विकास हो रहा है
कच्चा पनीर खाने के अद्भुत फायदे और सही समय
कांग्रेस के प्रदर्शन पर भाजपा हमलावर, नेशनल हेराल्ड की खरीद-फरोख्त पर उठाए सवाल