Next Story
Newszop

इंदौर में पत्नी ने ब्यूटी पार्लर जाने से मना करने पर की आत्महत्या

Send Push
इंदौर में आत्महत्या का खौफनाक मामला Husband stopped from going to beauty parlour, wife took the dreadful step..there she gave her life!

इंदौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को ब्यूटी पार्लर जाने से रोक दिया। इस पर पत्नी इतनी नाराज हुई कि उसने आत्महत्या कर ली। यह घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की है, जहां बलराम नामक व्यक्ति की पत्नी रीना ने यह कदम उठाया।


बलराम और रीना की शादी को 15 साल हो चुके थे। बलराम सिलाई का काम करता है और हाल ही में रीना ने ब्यूटी पार्लर जाने की इच्छा जताई। लेकिन बलराम ने किसी कारणवश उसे जाने से मना कर दिया, जिससे रीना गुस्से में आ गई और उसने फांसी लगा ली।


बलराम ने पुलिस को बताया कि उनकी बीच अक्सर झगड़े होते थे। जब उसने पार्लर जाने से मना किया, तो रीना अपने कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर बलराम ने झांककर देखा, तो रीना फांसी पर लटकी हुई थी।


पुलिस ने बताया कि यह मामला एक छोटी सी बात पर विवाद का परिणाम है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच जारी है।


Loving Newspoint? Download the app now