प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। शनिवार की शाम को सेक्टर 18 में कल्पवासियों के शिविर में आग लग गई, जिससे दो टेंट पूरी तरह जल गए। टेंट में रखे सभी सामान भी आग की चपेट में आ गए।
इस घटना में 80 हजार रुपए की नगद राशि भी जलकर राख हो गई। आग दंडी स्वामी नगर में रामकृष्ण आश्रम कैंप में लगी थी।
रसोई गैस पर चाय बनाते समय गैस लीक होने के कारण आग लगी। इस हादसे में एक श्रद्धालु को मामूली जलन आई। आस-पास के कैंप के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। जलते हुए गैस सिलेंडर पर बाल्टी रखकर आग बुझाई गई, लेकिन तब तक दोनों टेंट का सारा सामान जल चुका था।
सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया, जो राहत की बात है। आग बुझाने के लिए मौके पर 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची थीं और चार एंबुलेंस भी एहतियात के तौर पर भेजी गई थीं।
इसी रात महाकुंभ के सेक्टर 17 में विद्युत विभाग के उपकेंद्र में भी आग लग गई थी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, सूचना मिलते ही शटडाउन लेकर आग पर काबू पाया गया।
महाकुंभ में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें सबसे अधिक नुकसान गीताप्रेस के टेंटों में लगी आग के कारण हुआ था।
You may also like
Window Vs Split AC: विंडो या स्प्लिट, जानें कौन सा AC है आपके लिए बेस्ट
Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम बाबा के आज शाम 5 बजे तक नहीं होंगे दीदार, जानिए क्यों
चीन की अनोखी विवाह प्रथा: रात को पति-पत्नी, सुबह अजनबी
अनोखे बोनस: कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को दिए गए असामान्य इनाम
Need an Instant Loan of ₹1 Lakh? Here's What You Should Know Before Applying