मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। गायिका तुलसी कुमार का नया गाना 'मां' गुरुवार को रिलीज हो गया। गाने को संगीत पायल देव ने दिया है, जो 'तुम ही आना' और 'गेंदा फूल' जैसे चार्टबस्टर गानों के लिए जानी जाती हैं।
टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पर गाने को शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा गया, "शक्ति, कोमल हृदय और गहरे प्रेम को समर्पित सॉन्ग 'मां' आउट।"
गाने के बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं। वहीं, इसको निर्देशित रंजू वर्गीज ने किया है। गाने में अभिनेत्री जरीना वहाब और तुलसी कुमार हैं।
तुलसी ने इस गाने में संवेदनशीलता और शक्ति का प्रदर्शन किया है। वहीं, कोरियोग्राफी ने गाने को और भी ज्यादा शानदार बना दिया है। वीडियो में मां और बेटी के बीच के प्यार को दर्शाया गया है।
तुलसी ने कहा, "यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। एक बेटी और एक मां होने के नाते, मैंने इसके हर बोल को महसूस किया। इसकी कोरियोग्राफी मेरे लिए कुछ नए तरीके की थी, गाने को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि हर शब्द को व्यक्त किया जा सके। मुझे रंजू और कादंबरी का निर्देशन बेहद पसंद आया। इसे प्रस्तुत करते समय भी, मुझे ऐसा लगा, जैसे मैं वह सबकुछ बता रही हूं, जो मैं लोगों से नहीं कह सकती।"
'मां' अब सभी प्लेटफॉर्म और टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीमिंग कर रहा है।
इससे पहले, तुलसी कुमार ने संगीतकार मनन भारद्वाज के साथ मिलकर अपना रोमांटिक गाना, 'भीगने दे' बनाया था।
इस गाने में निक्की तंबोली और अरबाज पटेल मुख्य भूमिका में थे, गाने के बोल मनन भारद्वाज ने लिखे थे। वहीं, इसे आरिफ खान ने निर्देशित किया था।
--आईएएनएस
एनएस/एबीएम
You may also like
Travel: अब EMI देकर करें कई तीर्थ स्थलों के दर्शन, IRCTC ने किया खास पैकेज का ऐलान
राजधानी में दहशत: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और CMO को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां हाइ अलर्ट पर
Saiyaara Box Office Collection: सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल , जल्द ही छुएगी 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा
Joe Root : सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड खतरे में, क्या इंग्लैंड के जो रूट तोड़ पाएंगे 'मास्टर ब्लास्टर' का रिकॉर्ड?
RU का छात्रसंघ अध्यक्ष बनना क्यों है खास? लीक्ड फुटेज में देखिए वो नाम जिन्होंने राज्य की राजनीति को दिया ऐतिहासिक मोड़