बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में एक शादी के दौरान हिंसा का मामला सामने आया है। राजवती ने बताया कि सोमवार रात 11:30 बजे उनकी बेटी की शादी का रात्रि भोज चल रहा था। इस दौरान संजय, दीपक और रवि डीजे बजाने के लिए आए थे, लेकिन परिवार ने डीजे बजाने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर तीनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब राजवती ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने बेल्ट निकालकर उनके बेटे सूरजपाल पर हमला कर दिया।
शादी में आए रिश्तेदारों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, जिसमें चंद्र पाल, सचिन और शिवम शामिल थे। इसी बीच संजय और रवि लाठी-डंडे लेकर आए और रिश्तेदारों पर हमला कर दिया। राजवती को कई जगह चोटें आईं, जबकि उनके पति राजवीर और चंद्रपाल को भी गंभीर चोटें आईं।
मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। सूरजपाल और सचिन को गंभीर चोटों के चलते प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैंट पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
You may also like
शर्ट पर दाग किसके…', गर्लफ्रेंड ने खोया आपा, अपने बाल काटे और लगा ली फांसी ⑅
JEE Mains में टॉप करने वाले ओमप्रकाश बोहरा ने बिना सेल्फ स्टडी से कैसे हासिल की AIR-1 ? जाने कैसे करते थे पढ़ाई
शादी के 10 दिन बाद लक्ष्मी ने किया ऐसा काम कि योगेंद्र का पूरा परिवार रह गया दंग, अब पति बहा रहा आंसू! ⑅
दिल्ली की गर्मी से चाहते हैं राहत, इन 6 हिल स्टेशनों पर बनाएं दो दिन का ट्रिप प्लान
हाथ बांधकर महिला की बेरहमी से हत्या! घंटे में केस सॉल्व, पड़ोसी गिरफ्तार ⑅