Next Story
Newszop

हरियाणा के सिरसा में लाखों रूपयों की हेरोइन सहित कार सवार युवक काबू

Send Push


Himachali Khabar

हरियाणा के सिरसा में एसपी विक्रांत भूषण के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गश्त के दौरान कंगनपुर रोड सिरसा क्षेत्र से कार सवाल एक युवक को लाखों रुपए की हेरोइन के साथ काबू किया है। पुलिस ने युवक के पास से 15 ग्राम 34 मिलीग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। 

सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान घनश्याम पुत्र सतवीर सिंह निवासी डिंग मंडी जिला सिरसा के रुप में हुई है । सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान कीर्ति नगर सिरसा से होते हुए गांव कंगनपुर की तरफ जा रहे थी । इसी दौरान पुलिस पार्टी को सामने से एक टी 20 सफेद रंग की कार आती दिखाई दी । उक्त कार सवार युवक ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक गाड़ी को वापस मोड़कर भगाने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त कार सवार युवक को रोक कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो उसके कब्जा से 15 ग्राम 34 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । 

सीआईए प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने हेरोइन को कब्जा में लेकर गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 
 

Loving Newspoint? Download the app now