Next Story
Newszop

Maruti Victoris को आते ही मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, डाल दिए ये धांसू सेफ्टी फीचर्स

Send Push

मारुति सुजुकी ने बुधवार को बिल्कुल नई SUV विक्टोरिस को अनवील किया है. आने वाले कुछ हफ्तों में इसकी कीमत का खुलासा करने के साथ लॉन्च किया जाएगा. ये मारुति विक्टोरिस भारतीय बाजार में सीधे हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देगी. खास बात ये है कि यह ADAS के साथ आने वाली मारुति विक्टोरिस को आते ही 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल गई है. भारत NCAP ने क्रैश टेस्ट में विक्टोरिस को 5 स्टार रेटिंग दी है. भारत NCAP ने इसके ZXI+ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड eCVT, ZXI+(O) स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड eCVT, और ZXI+(O) 6AT सहित कई वेरिएंट में का टेस्ट किया गया है और यह रेटिंग SUV के सभी वेरिएंट पर लागू होती है.

नई मारुति सुजुकी SUV सुजुकी के नए ग्लोबल C-प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है. इसमें कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बिक्री मारुति सुजुकी के एरिना आउटलेट्स के जरिए होगी, जो आम ग्राहकों को ध्यान में रखते हैं. कंपनी ने कहा है कि यह मारुति सुजुकी एरिना का प्रमुख उत्पाद होगा. इसके साथ मारुति सुजुकी का लक्ष्य भारतीय यात्री वाहन बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करना है, और यूटिलिटी वाहनों की बढ़ती मांग का लाभ उठाना है.SUV में सेफ्टी के लिए ADAS के साथ-साथ कई फीचर्स दिए गए हैं.

ये है SUV के खास फीचर्स

सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजी Victoris की सबसे बड़ी खासियत है. मारुति सुजुकी ने इसे सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड बनाया है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), पेडेस्ट्रीयन प्रोटेक्शन सिस्टम, साइड हेड प्रोटेक्शन एयरबैग और सभी रो के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें एडवांस्ड ड्राइवर एड्स भी उपलब्ध हैं.

कितनी सेफ है कार

एडल्ट सेफ्टी के मामले में Victoris ने शानदार प्रदर्शन किया और 32 में से 31.66 अंक हासिल किए. फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसे 16 में से 15.66 अंक मिले, जबकि साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसने 16 में से पूरे 16 अंक हासिल किए. इसके अलावा, साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में इसे OK रेटिंग मिली, जो SUV की मजबूती को दिखाती है. इसमें फ्रंट एयरबैग, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स, लोड लिमिटर्स और साइड हेड कर्टेन एयरबैग जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड रूप में दिए गए हैं. इन सभी के कारण Victoris ने टेस्ट के दौरान बेहतरीन यात्री सुरक्षा और मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर का सबूत दिया.

बच्चों के लिए कितनी सेफ है कार

बच्चों की सुरक्षा के मामले में भी Victoris ने अच्छा प्रदर्शन किया और 49 में से 43 अंक हासिल किए. डायनामिक असेसमेंट में इसे 24 में से पूरे 24 अंक मिले, जिससे यह साबित हुआ कि क्रैश सिमुलेशन में बच्चों की डमी पूरी तरह सुरक्षित रहीं. चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम (CRS) इंस्टॉलेशन कैटेगरी में भी इसे 12 में से पूरे 12 अंक मिले, जिससे यह साफ हुआ कि यह ISOFIX और i-Size सिस्टम (जैसे Dualfix 5Z with Vario Base) के साथ पूरी तरह फिट है. हालांकि व्हीकल असेसमेंट स्कोर 13 में से 7 अंक रहा, जो बताता है कि बच्चों की सुरक्षा फीचर्स में अभी सुधार की गुंजाइश है. इसके बावजूद, 18 महीने और 3 साल के बच्चों की डमी को अच्छी सेफ्टी मिली.

Loving Newspoint? Download the app now