जम्मू/नई दिल्ली। पाकिस्तान ने जम्मू में ड्रोन से हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया है। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने सभी पाकिस्तानी ड्रोन्स को मार गिराया है।
पाकिस्तान के द्वारा किए गए ड्रोन हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। खबर है कि भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमानों को मार गिराया है, जिसमें दो F-16 और दो J-17 शामिल हैं। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान का AWACS मार गिराया है और लाहौर पर बड़ा हमला बोला है. उसके पूरे एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया है।
पहलगाम का बदला लिया22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों में तनाव था. 6-7 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं जिसमें सौ से अधिक आतंकी मारे गये. उसी के जवाब में पाकिस्तान ने कल रात और आज रात हमले किये. उसने मिसाइल और ड्रोन से एयर पोर्ट और आर्मी बेस पर हमला करने की कोशिश की जिसे भारत ने नाकाम कर दिया. पाकिस्तान की सौ से अधिक मिसाइलों और 50 से अधिक ड्रोंस को हवा में ही मार गिराया।
You may also like
हर्षवर्धन राणे नहीं करेंगे 'सनम तेरी कसम 2' में काम! मावरा होकेन को लताड़ते हुए एक्टर बोले- माफी के लायक नहीं
100 मंजिला इमारत जितनी ऊंचाई, 30 लाख घरों के लिए बिजली... तिब्बत में चीन ने दुनिया के सबसे ऊंचे बांध में पानी भरना शुरू किया
यमुनानगर: मजबूत महिला संगठन बनाने की जरूरत: सविता
सरहदी क्षेत्रों के गांव-गांव का सघन दौरा कर रहे हैं विधायक रविंद्र सिंह भाटी, प्राइवेट बस में चढ़कर लोगों से की अपील
प्रभारी सचिव ने ली मीटिंग : धर्मगुरुओं की भूमिका महत्वपूर्ण, अनुयायियों को करें सरकार की गाइडलाइन की पालना के लिए प्रेरित