Next Story
Newszop

थाने के सामने ही भिड़ गईं सिपाही की बीवी और गर्लफ्रेंड, एक-दूसरे को जमकर पीटा ◦◦

Send Push

हमीरपुर में सिपाही की पत्नी और उसकी प्रेमिका के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचने लगी। बीच-बचाव में परिजन और कोतवाली की महिला आरक्षियों ने आकर अलग कर कोतवाली ले गई। पुलिस ने दोनों का शांति भंग में चालान किया है।

यूपी के हमीरपुर में कोतवाली के सामने ही सिपाही की पत्नी और उसकी प्रेमिका के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचने लगी। बीच-बचाव में परिजन और कोतवाली की महिला आरक्षियों ने आकर अलग कर कोतवाली ले गई। पुलिस ने दोनों का शांति भंग में चालान किया है। सोशल मीडिया पर इस मारपीट का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

जनपद महोबा के खरेला थानाक्षेत्र अंतर्गत पड़ोरा गांव निवासी महिला ने बताया कि उसके पति मझगवां थाने में पीआरबी में आरक्षी हैं। सिपाही अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अतरौलिया मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है। मोहल्ले की एक युवती से पति सात महीने से अवैध संबंध बनाए है। जब इसका विरोध किया तो पति मारपीट करने लगा। 2 को पति की मारपीट से तंग आकर मायके चली गई। 10 को उसका देवर मायके से घर लेकर आया था। बुधवार को वह अपनी बहन के साथ आरोपी युवती के घर समझाने गई थी। मौके पर उनके पति व युवती ने उन्हें व उनकी बहन के साथ मारपीट कर मोबाइल और स्कूटी तोड़ दी।

सिपाही की पत्नी अपनी बहन के साथ शिकायत करने कोतवाली पहुंची। जहां दोनों पक्षों में विवाद खड़ा हो गया। सिपाही की पत्नी और युवती में कोतवाली गेट पर गुत्थम-गुत्थी हो गई और बाल पकड़ खींचने लगी। दिनदहाड़े महिलाओं की मारपीट देख कोतवाली गेट पर भीड़ लग गई। शोर सुनकर कोतवाली की महिला सिपाहियों ने आकर दोनों पक्षों को अलग किया और अंदर ले गई। इंस्पेक्टर राम आसरे सरोज ने बताया कि दोनों पर शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

Loving Newspoint? Download the app now