Himachali Khabar
हरियाणा के सिरसा में स्थित जेसीडी विद्यापीठ के अंतर्गत संचालित जेसीडी इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए 4 दिवसीय शैक्षणिक-सह-मनोरंजन टूर का आयोजन किया गया। इस टूर को जेसीडी विद्यापीठ के डायरेक्टर जनरल प्रो. (डॉ.) जय प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डॉ. जय प्रकाश ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, “शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ऐसे अनुभव विद्यार्थियों को केवल पाठ्यपुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उन्हें व्यावहारिक जीवन की चुनौतियों का भी सामना करना सिखाते हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएँ और ज्ञान के साथ-साथ जीवन-कौशल भी अर्जित करें।”
इस टूर में संस्थान के 26 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसका नेतृत्व डॉ. रवि चौधरी एवं सुश्री मुकेश ने किया। यात्रा सिरसा से प्रारंभ होकर हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज पहुँची। पहले दिन छात्रों ने स्थानीय बाजार एवं प्रसिद्ध भगसू वॉटरफॉल का भ्रमण किया। दूसरे दिन विद्यार्थियों ने दलाई लामा मंदिर, धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, टी गार्डन, सेंट जॉन चर्च, वॉर मेमोरियल और बॉटनिकल गार्डन जैसी ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक स्थलों का अवलोकन किया। दिन के अंत में होटल में आयोजित दो घंटे की डीजे नाइट का छात्रों ने भरपूर आनंद लिया।
तीसरे दिन विद्यार्थियों ने ट्रायंफ ट्रैक पर साहसिक ट्रैकिंग गतिविधियों में भाग लिया और पहाड़ी प्राकृतिक सौंदर्य से रूबरू हुए। रात के विश्राम हेतु कैंपिंग स्थल पर रुककर विद्यार्थियों ने खुले वातावरण में सामूहिक जीवन का अनुभव प्राप्त किया। चौथे दिन ट्रैकिंग से लौटने के उपरांत छात्रों ने धर्मकोट के कैफे तथा स्थानीय हस्तशिल्प बाजार का भ्रमण किया, जिससे वे क्षेत्रीय सांस्कृतिक विविधता और पर्यटन उद्योग की व्यावसायिक संभावनाओं से अवगत हो सके।
इस शैक्षणिक भ्रमण ने विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना, निर्णय क्षमता, समस्या समाधान कौशल, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास जैसे महत्वपूर्ण जीवन-कौशलों के विकास में सहायक भूमिका निभाई। साहसिक गतिविधियों और सामूहिक जीवन के अनुभवों ने छात्रों को अकादमिक पठन से इतर वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करना सिखाया।
जेसीडी इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट का निरंतर प्रयास है कि विद्यार्थियों को कक्षा शिक्षण के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभवों द्वारा समृद्ध किया जाए, जिससे वे न केवल एक सफल पेशेवर, बल्कि समाज के जागरूक एवं उत्तरदायी नागरिक भी बन सकें। यह टूर इसी दिशा में एक प्रेरणादायक एवं सफल पहल सिद्ध
You may also like
पति सऊदी में… पत्नी ने घर पर बॉयफ्रेंड को बुलायाः देवर की पड़ गई नजर, फिर जो हुआ… ⤙
सिरसा जे.सी.डी मैमोरियल कॉलेज में सीनियर्स के लिए आयोजित कार्यक्रम रॉक एंड रोल का समापन
मोहानलाल की थ्रिलर 'थुदारुम' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
Ranthambore में कही फिर ना हो जाए हादस! गणेश मंदिर मार्ग में फिर बढ़ी बाघ-बाघिन की दहशत, सांभर का किया शिकार
पोते ने दादा-दादी समेत 3 को फावड़े से काट डाला.. खून से लाल हुई चकरोड-सीन देख कांप उठी पुलिस ⤙