हमारे समाज में रिश्तों का बहुत मोल होता है और बात जब बाप-बेटी के रिश्ते की हो तो यह तो बहुत पवित्र रिश्ता माना जाता है। लेकिन दुनियाभर में अलग-अलग समुदाय और जातियों में कई सारी ऐसी परम्पराएँ निभाई जाती है, जो देखने और सुनने में ही काफी अजीब लगती है।
यहाँ बेटी बनती है बाप की दुल्हन
हम बात कर रहे है बांग्लादेश के मंडी जनजाति की जहाँ एक अजीब तरह की परम्परा को निभाया जाता है। कहा जाता है कि इस मंडी जनजाति द्वारा शुरू से ही इस तरह की परम्परा को निभाया जा रहा है। यहाँ पर बचपन से बेटियां अपने पिता के साथ शादी के सपने देखती है।
बन जाती है एक दूसरे की सौतन
जब किसी महिला का पति कम उम्र में दिवंगत हो जाता है या दुनिया छोड़ जाता है। तब ऐसी स्थिति में महिला को अपने ही खानदान के किसी कम उम्र के आदमी से विवाह करना पड़ता है। इस शादी में माँ के साथ उसकी बेटी की भी शादी कर दी जाती है, माँ और बेटी दोनों एक ही मंडप में एक ही दुल्हे से शादी करती है।
You may also like
हथकड़ी लगाकर एक-दूसरे साथ ये काम कर रहा था कपल. जिसके कारण सीधे पहुंचना पड़ा अस्पताल ⤙
मछुआरे ने पकड़ी प्रेग्नेंट मछली, पेट चीरा तो अंदर निकला इंसानी शक्ल वाला बेबी ⤙
स्टील या लकड़ी की रेलिंग को साफ करना हो रहा मुश्किल? इन टिप्स से करें सफाई, काम आएगा नुस्खा ⤙
पत्नी ने घर में किया 5 साल तक काम, तो कोर्ट ने तलाक के बाद पति से दिलवाए 5 लाख ⤙
सड़क पर लगाता है चाय का ठेला, एक कप चाय की कीमत 1000 रुपए, जाने वजह ⤙