देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है. पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले 7 दिन तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. 25 से 30 जुलाई तक दिल्ली में बारिश का मौसम बना रहेगा. शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
25 जुलाई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, 25 से 28 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन क्षेत्रों में गरज, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
दक्षिण भारत में मौसम का हाल25 जुलाई को कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा, 25 से 29 जुलाई तक केरल में भारी वर्षा की संभावना है. तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी 25-27 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.
पश्चिम भारत में क्या है मौसम?गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में 25 से 30 जुलाई तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. मराठवाड़ा में 25 और 26 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है, जबकि सौराष्ट्र और कच्छ में 26 से 29 जुलाई के बीच तेज बारिश हो सकती है.
उत्तर-पश्चिम भारत का हाल27 और 28 जुलाई को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी वर्षा की संभावना है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय क्षेत्रों में भी 25 से 30 जुलाई तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पंजाब और हरियाणा में भी 27-28 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिशअगले 5 दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और त्रिपुरा सहित पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में गरज, बिजली और मध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा. 26 जुलाई को इन राज्यों में बहुत भारी वर्षा की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला बना रहेगा. पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण जलभराव, भूस्खलन और नदियों में जलस्तर बढ़ने का खतरा बना रहेगा.
You may also like
रात ˏ को ले जा रहा था भगाकर जब हो गई सुबह तो प्रेमिका का चेहरा देखकर पांव तले खिसक गई ज़मीन
जितनी ˏ उम्र उतने ही लो इस देसी चीज के दाने फिर देखिए कैसे जड़ से खत्म हो जाते हैं 18 बड़ी बीमारियाँ
Relationship ˏ Tips : इन 5 कारणों से लड़कियों को पसंद आते हैं बड़ी उम्र के पुरुष
आज शनिवार को इन 7 राशियों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, वीडियो राशिफल में विस्तार से देखे सभी राशियों का भविष्यफल
IND vs ENG: जोफ्रा ऑर्चर की गेंद से हवा में उड़ा स्टंप, दूर जा दिरा, फिर इंग्लैंड गेंदबाज ने जश्न में मारी लात, देखें Video