आजकल ठगी को पेशा बना दिया गया है.चोर अलग अलग तरीके करके किसी भी इंसान को ठग कर चले जाते है और वो बेचारा कर भी कुछ नहीं पाता है.ठगी करने वाले इतने शातिर होते है अपने पीछे कोई सुराग नहीं छोड़ते है और उनका गिरोह शामिल होता है.अगर पुलिस पकड़ भी ले तो अपने गिरोह और जान पहचान की मदद से वापस बाहर आ जाते है.ठगी होने वाली खबरे आए दिन पेपरों में ओर टीवी पर बुलेटिन न्यूज आती रहती है.
भारत में बढ़ थी ठगी ओर ठगी के तरीको से पुलिस भी परेशान है.आम जन इस से प्रभावित है और मन ही मन डर सताता है कई हमारे साथ ठगी ना हो जाए.बेचारे जिनके साथ ठगी हुई है वे आज तक पुलिस थाने के चक्कर लगा कर थक गए है पर ठगी करने वालो का कोई पता नहीं है.अभी हाल ही कि बात करे तो एक ठगी का नया ही मामला सामने आया है.कहे तो इस प्रकार की ठगी अभी सबसे ज्यादा हो रही है और पुलिस अभी तक गिरोह का पता लगाने में नाकाम रही है.मामला है आगरा कर एक छोटे से गांव फरेरा का.उस गांव के एक परिवार के साथ ठगी का मामला सामने आया है.
पुलिस के अनुसार उस गांव के एक ही परिवार के 2 युवक मतलब संगे भाईयो की शादी पास ही के जिले सोनभद्र के पकराहट गांव में हुई थी.यह शादी गुरुवार को संपन्न हुई.यह शादी एक व्यक्ति ने रिश्ता लेकर आया था उसके है वजह से हुई थी.वे लड़कियां दोनो आपस में संगी बहने है.कहा जा रहा है कि लडकियो को देखते ही लडके वाले के परिवार ने रिश्ता पक्का किया और जल्दी शादी करने को तैयार हो गए.दोनो परिवार की रजामंदी से गुरुवार को शादी संपन हुई और दूल्हा दुल्हन को लेकर परिवार वाले घर आ गए. ये लेख हिमाचली खबर से।अभी कुछ रस्मे हुई थी.दोनो लड़की की पहली रात शुक्रवार को होने वाली थी.पूरा परिवार में खुशियों का माहौल था.सब एक दूसरे को बधाई से रहे है.दोनो पहले शुक्रवार को पहली रात से पहले वे अपने सास के साथ शोच के लिए गई.लेकिन जब वे आधे रास्ते पहुंचे थे.वहां एक बोलेरो पहले से खड़ी थी.
दोनो बहनों ने सास को देखा दे बॉलरों में बैठ गई.बेचारी लाचार बूढ़ी सास भाग कर अपने घर आती है और सब बताती है.जब परिवार वाले ये सुनते है तो भौचक्के रह जाते है.उनको अहसास हो जाता है उनके साथ ठगी हुई है.फिर फटाफट नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दाखिल करते है.उनकी रिपोर्ट ने उनके द्वारा कहा गया की घर में से 50 हजार रूपए,मंगल सूत्र,पायजेब,ओर कुछ आभूषण थे.जिसे लेकर दोनो दुल्हन फरार हो जाती है.अभी पूरे आगरा में मामला हर लोगो कि जुबा पर चर्चा का विषय बना हुआ है ।
You may also like
Daily Horoscope April 20, 2025: Astrological Predictions for All 12 Zodiac Signs
आज का राशिफल 20 अप्रैल 2025 : आदित्य योग से मेष, तुला और मकर राशि वालों को होगा धन लाभ, तरक्की के नए मौके मिलेंगे
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…