Next Story
Newszop

UCC लागू हो गया तो मामू-फूफी की बेटी को कैसे बनाऊंगा बेगम, मौलाना का रोना-धोना शुरू, मोदी पर बुरी तरह भड़का ⁃⁃

Send Push

मौलानाओं का कहना है कि मोदी सरकार मुस्लिमों की हैसियत कम में लगी हुई है। उनके मुताबिक UCC उन लोगों पर लादा जा रहा है।

हमारी रगों में है इस्लाम

हाल ही में एक महिला पत्रकार से बातचीत करते हुए मौलानाओं ने कई तरह की आशंकाएं जाहिर की। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में मौलाना कहता है कि UCC लागू करने से पहले उलेमा से राय-मशवरा लिया गया था। इसे लेकर अलग जगह-जगह पर मीटिंग हुई थी। हमने इन बैठक में साफ़ बता दिया कि इस्लाम हमारी रगों में घुसा हुआ है और इसे हम नहीं किसी भी कीमत पर छोड़ सकते।

हम बर्दाश्त नहीं करेंगे

आगे मौलाना कहता है कि इसमें एक कानून बनाया गया है कि अब मामू की लड़की और फूफी की लड़की से निकाह नहीं कर सकते हैं लेकिन इसकी इजाजत तो हमारा शरीयत हमें देता है। किसी ने अपनी बीवी को तलाक दिया है तो फिर उस तलाकशुदा महिला को 3 महीने इद्दत करनी पड़ती है लेकिन UCC में यह खत्म सब कर दिया गया है। हमारी शरीयत के भीतर दखल हम बर्दाश्त ये नहीं कर सकते।

किसी से भी नहीं कर पाएंगे निकाह

बता दें कि समान नागरिक संहिता यानी UCC लागू होने से मुस्लिम मर्दों का किसी से भी निकाह कर लेना आसान नहीं होगा। UCC में 74 ऐसे रिश्तों का जिक्र किया गया है, जिसमें न तो उनके साथ निकाह में बंध सकते हैं और न ही लिव इन रिलेशनशिप में। अगर वो ऐसा करते हैं तो सबसे पहले मौलानाओं को बताना पड़ेगा। रजिस्ट्रार को भी सूचित करना पड़ेगा। रजिस्ट्रार तय करेगा कि रिश्ता सार्वजनिक नैतिकता के खिलाफ है या नहीं। नियम के विरुद्ध पाए जाने पर रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाएगा

Loving Newspoint? Download the app now