कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) और भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि RSS और बीजेपी के लोगों ने मिलकर हिंसा को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए ये लोग हमारे देश को जलाने की कोशिश कर रहे हैं।
ममता बनर्जी ने और क्या-क्या कहाममता ने कहा कि विपक्ष का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस वक्फ हिंसा में शामिल है। हमारे नेता हिंसा में शामिल होते तो उनके घरों पर हमला नहीं होता। ममता ने आरोप लगाया है कि भाजपा के कुछ नेता और भाजपा सरकार कुछ मीडिया संस्थानों को पैसे देकर वीडियो डलवा रही है जिससे कि बंगाल को बदनाम किया जा सके।
ममता सरकार ने मुर्शिदाबाद हिंसा में मारे गए लोगों को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा के साथ ही राज्य के मुख्य सचिव को BSF की भूमिका की जांच शुरू करने को कहा है।
बाग्लादेश के 2 संगठन हिंसा में शामिलबीते दिनों हुए मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी कनेक्शन भी सामने आया। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक बांग्लादेश के दो कट्टरपंथी संगठनों जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) ने इसे अंजाम दिया। हिंसा में पिता-पुत्र की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी बीरभूम और दूसरा बांग्लादेश बॉर्डर से पकड़ा गया है। इनके नाम कालू नदाब और दिलदार नदाब हैं। मुर्शिदाबाद हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई, जबकि 15 पुलिसकर्मी घायल हैं। अब तक 300 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं। हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बल के 1600 जवान तैनात हैं।
यह भी पढ़ें-You may also like
RSS ने पश्चिम बंगाल में… ममता बनर्जी का बड़ा दावा, भड़की बीजेपी..
Shilpa Shetty's ₹6.7 Cr Bet on Mamaearth Now Worth ₹45 Cr+: Inside Her Smart Investment and Glamorous Look
दुख जीवन में कभी दस्तक नहीं देगा, बस आचार्य चाणक्य की ये 5 बातें दिमाग में बैठा लें ∘∘
नेपाल में आरपीपी नेताओं का प्रदर्शन शांतिपूर्ण, सभी बड़े नेताओं ने दी गिरफ्तारी
एनआरआई के घर हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने 20.70 लाख की चोरी का माल किया बरामद