समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को आगरा दौरे पर रहेंगे। वह यहां पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पहुंचेंगे और हाल ही में हुए हमले की जानकारी लेंगे। इस दौरान अखिलेश यादव, सुमन के परिजनों से मिलकर उनका हालचाल भी जानेंगे। मुलाकात के बाद अखिलेश एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया साझा करेंगे और पार्टी की अगली रणनीति पर भी बात रखेंगे।
दो-दो हाथ” करने की बात कह डालीरामजीलाल सुमन बीते कुछ समय से सुर्खियों में हैं। उन्होंने राणा सांगा को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद से करणी सेना सहित कई संगठनों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विरोध प्रदर्शन तेज होता गया और इसी बीच उनके घर पर हमला भी हुआ। विवाद थमने के बजाय तब और बढ़ गया जब 14 अप्रैल को रामजीलाल सुमन ने करणी सेना को खुली चुनौती देते हुए “दो-दो हाथ” करने की बात कह डाली। इस बयान के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के आगरा पहुंचने से पहले ही पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रामजीलाल सुमन के आवास पर लगना शुरू हो गया है। कार्यकर्ताओं में जोश के साथ-साथ आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। पार्टी इसे सामाजिक न्याय और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मुद्दा बता रही है।
सर्विलांस टीम सहित कई थानों की फोर्स को तैनात किया गयापुलिस प्रशासन ने अखिलेश यादव के दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी, एसओजी, सर्विलांस टीम सहित कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया है। इलाके में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाई जा रही है। अब देखना होगा कि अखिलेश यादव इस पूरे प्रकरण पर क्या रुख अपनाते हैं और समाजवादी पार्टी की रणनीति किस दिशा में आगे बढ़ती है।
Read Also:
You may also like
Bareilly News: बरेली में तेंदुआ ने किसान पर हमला किया, वन विभाग ने पिंजरा और ड्रोन कैमरा लगवाया
विश्व हिंदू परिषद ने की बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग
सीएम भजनलाल शर्मा का सीकर दौरे में सुरक्षा की चूक ! दिखाए काले झंडे, काफिला में सांड भी घुसा
संजौली मस्जिद के मालिकाना हक के कागज और नक्शा नहीं दे पाया वक्फ बोर्ड, अब 3 मई तक का समय
पत्नी और बेटियों को जिंदा जलाने के मामले में दोषी पति को फांसी, सास को उम्रकैद, कटिहार कोर्ट ने सुनाया फैसला