कर्नाटक के बेल्लारी शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ अज्ञात लोगों ने KMF प्रशासनिक कार्यालय के सामने जादू-टोना की घटना को अंजाम दिया। ऑफिस के सामने काला जादू का सामान देखकर सभी कर्मचारी भी हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि ऑफिस के सामने काली गुड़िया, बड़ा कद्दू, नारियल, 8 नींबू और केसर और उनके ऊपर लाल सिंदूर पड़ा हुआ था।
ऑफिस के सामने किया जादू-टोनाजानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कर्नाटक के बेल्लारी शहर में KMF प्रशासनिक कार्यालय का बताया जा रहा है। यहां कर्नाटक मिल्क फेडरेशन दफ्तर के गेट के सामने नारियल, काली गुड़िया, बड़ा कद्दू, 8 नींबू, केसर और उनके ऊपर लाल सिंदूर पड़ा हुआ था। जादू-टोने के सामान को देखकर सभी कर्मचारी हैरान हो गए। ऑफिस के सामने किए गए काले जादू की जो तस्वीर सामने आई है, उनमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे बड़े से कद्दू में पांच कीलें ठोंकी गई हैं।
कर्मचारियों पर शकबताया जा रहा है कि KMF घाटे में चल रहा है, जिस वजह से ऑफिस से 50 लोगों को निकालने के लिए शॉर्टलिस्ट गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हीं में से किसी कर्मचारी ने ये काम किया है। हालांकि ये काला जादू किसने और कब किया, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। ये काला जादू नारियल में ताबीज की थैली बांधकर, एक छोटी मशीन के चारों ओर धागा लपेटकर, ऑफिस के गेट पर एक गुड़िया रखकर और दूसरे ढक्कन पर कुछ लिखकर किया गया है। इसके साथ ही काले-जादू के हर सामान पर सिंदूर डाला गया है।
कोई नजर नहीं आयाइसके अलावा काला जादू करने वाले ने कद्दू के साथ रखे नींबू में भी कीलें ठोंकी हैं। बता दें कि ऑफिस का पास खई सारे सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इसके अलावा ऑफिस के बाहर सुरक्षा गार्डों भी तैनात रहते हैं। सबसे ज्यादा हैरानी इस बात को लेकर हो रही है कि ऑफिस में लगे सीसीटीवी में न तो जादू-टोना करने वाला दिखाई और न ही गार्ड को कोई नजर आया। इतना भयानक जादू टोना देखकर कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के कर्मचारी भी हैरान रह गए। वहीं केएमएफ के डायरेक्टर प्रभु शंकर ने आरोप लगाया कि स्टाफ ने नाराजगी की वजह से ये कदम उठाया है।
You may also like
नागालैंड के शैक्षणिक अनुभव से संवरेगी यूपी की शिक्षा प्रणाली
VIDEO: रन लेते वक्त बल्लेबाज़ की जेब से गिरा मोबाइल, काउंटी क्रिकेट में दिखा गज़ब का नज़ारा
नोएडा प्राधिकरण करेगा एक्सप्रेसवे पर क्षतिग्रस्त सीवर लाइन की मरम्मत, जल निगम से किया 22 साल पुराना करार खत्म
पलगाम हमला: हिमांशी नरवाल की ट्रोलिंग पर क्यों उठ रहे सवाल, महिला आयोग ने लिया कड़ा संज्ञान
TVS Sport Gets New ES+ Variant: Priced at ₹60,881, Offers Enhanced Styling and Features