X के Community Notes नाम के फीचर के जरिए कुछ पेड यूजर्स को अब अपने अकाउंट की ज्यादा जानकारी मिल सकगी. अगर कोई पोस्ट शुरू से ही ज्यादा लाइक्स बटोर रही है, तो आपको उस पर एक callout नोटिफिकेशन दिखेगा. इसका मतलब है कि, ये पोस्ट कुछ खास कर रही है. अच्छा परफॉर्म कर रही है.
क्या क्या होगा नए फीचर मेंजो पोस्ट अच्छा परफॉर्म कर रही है, उस पोस्ट को रेटिंग और फीडबैक दिया जा सकेगा. ये देखा जा सकेगा कि क्या ये पोस्ट अलग-अलग सोच रखने वाले लोगों को भी अच्छी लग रही है या सिर्फ एक ही विचारधारा के लोग इसे पसंद कर रहे हैं. अगर सबको पसंद आई, तो पोस्ट को पब्लिक अप्रूवल टैग मिल जाएगा. अगर किसी पोस्ट को अलग-अलग यूजर्स से पॉजिटिव रेटिंग्स मिलेगी तो उस पोस्ट पर एक मैसेज दिखेगा कि ये फोटो अलग-अलग यूजर्स और ग्रुप्स में पसंद की गई
Got Likes नाम से नया सेक्शन भी लॉन्चअब Community Notes की वेबसाइट पर एक नया सेक्शन Got Likes भी शो होगा. जहां ऐसी सभी पोस्ट दिखेंगी जो बड़ी संख्या में पसंद की गई हैं. फिलहाल ये फीचर अमेरिका के कुछ सेलेक्टेड यूजर्स के लिए शुरू किया गया है. लेकिन आने वाले समय में इसे बाकी देशों और यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा.
सोशल मीडिया पर चैटिंग होगी ज्यादा ट्रांसपैरेंटइस फीचर से X प्लेटफॉर्म पर चैटिंग को और ट्रांसपैरेंट बनाने में मदद मिलेगी. आपको दिखेगा कि कौन-सा कंटेंट अच्छा है. फेक या एकतरफा पोस्ट्स से बचने में मदद मिलेगी. सबसे बड़ी बात ये है कि ये सिर्फ वायरल ही नहीं, वैल्यू वाला कंटेंट भी सामने लेकर आएगा.
X का ये नया टेस्ट दिखाता है कि सोशल मीडिया अब सिर्फ ट्रेंडिंग और वायरल तक लिमिटेड नहीं रहना चाहता. एक्स के इस कदम से ये साफ होता है कि लोगों को ऐसा कंटेंट मिलना चाहिए जो अलग-अलग सोच को दिखाता हो और जिसे असल में लोगों की मंजूरी मिली हो.
You may also like
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुआ व्यापक टैरिफ समझौता, व्यापार युद्ध टला
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री