नई दिल्ली। राजस्थान में एक बार फिर से लव जिहाद के मामले ने माहौल गर्मा दिया है। सोशल मीडिया पर दो अर्जियां वायरल हो रही है, जिसमें दो हिन्दू लड़की मुस्लिम युवकों से शादी करना चाहती है। वायरल पत्र को देखने के बाद दोनों लड़कियों की मां दहाड़ मारकर रो पड़ी। उन्होंने लव जिहाद का आरोप लगाया है। लड़की की मां का कहना है कि मुस्लिम लड़कों ने उन लड़कियों का माइंडवाश किया है। उन्होंने झांसे में फंसाया गया है।
निकाह की तैयारीमां की बातें सुनकर और अर्जी देखकर लोग दोनों लड़कियों को लव जिहाद से बचाने की अपील कर रहे हैं। दो लड़कियां मुस्लिम युवकों से निकाह की तैयारी कर रही हैं। 29 साल की युवती को 36 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर मोहम्मद अल्ताफ से प्रेम है। उसने विवाह करने के लिए विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन किया है।
सनातन को कमजोर करने की कोशिशदूसरी लड़की की उम्र 20 साल है। उसका अफेयर 25 वर्षीय सय्यद के साथ चल रहा है। उसने भी विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन दिया है। हिन्दू संगठन इस विवाह का विरोध कर रहे हैं। संगठनों का कहना है कि सनातन को कमजोर करने के लिए हिंदू लड़कियों को फंसाया जा रहा है।
You may also like
इसराइली सेना ने बताया- ग़ज़ा में हवाई मार्ग से सहायता सामग्री को गिराया जाना शुरू
जयपुर का गलताजी मंदिर क्यों कहलाता है 'बंदरों का मंदिर'? वायरल वीडियो में जानिए इस धार्मिक स्थल की प्राचीन कथा
सऊदी अरब के शेख से शादी से इनकार पर युवती के साथ हुआ अत्याचार
Aaj Ka Love Rashifal: हरियाली तीज पर प्रेमियों के लिए बना विशेष योग, जानिए 27 जुलाई को किन राशियों के रिश्तों में आएगा नया जोश
कारगिल युद्ध में जब जनरल मुशर्रफ़ के फ़ोन से भारत को मिली अहम जानकारी