Next Story
Newszop

गर्दन और छाती का कालापन दूर करने के लिए आजमाएं ये नुस्खे, एक हफ्ते में निखर जाएगी रंगत ⁃⁃

Send Push

कई सारी महिलाओं की गले और छाती की त्वचा एकदम से काली पड़ जाती है। जिसके कारण महिलाएं कालेपन को दूर करने के लिए कई तरह के उत्पादों का इस्तेमाल करने लग जाती हैं। लेकिन फिर भी रंगत पर कोई असर नहीं पड़ता है। अगर आपकी भी त्वचा कालेपन का शिकार है और आप कालेपन को दूर करना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे असरदार नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से त्वचा का कालापन एक हफ्ते के अंदर ही दूर हो जाएगा। तो आइए बिना देरी किए हम आपको इन नुस्खों के बारे में बताते हैं।

नींबू का करें इस्तेमाल

गले और छाती के कालेपन को दूर करने में नींबू काफी फायदेमंद साबित होता है। महज एक नींबू की मदद से त्वचा की रंगत को निखारा जा सकता है। त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए नींबू के रस को लगाया करें। नींबू का रस निकालकर उसे रूई की मदद से काली त्वचा पर लगा लें। उसके बाद इसे कम से कम 20 मिनट तक लगा रहने दें। 20 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से इसे साफ कर लें।

image

रोजाना नींबू को लगाने से काला पन एक हफ्ते के अंदर ही दूर हो जाएगा और त्वचा की रंगत निखर जाएगी। दरअसल नींबू का खट्टापन रंगत साफ करने का काम करता है और त्वचा पर जमी टैन को निकाल देता है। आप इस नुस्खे को एक बार जरूर अपनाकर देखें।

स्क्रब करें image

स्क्रब की मदद से भी गले और छाती को चमकाया जा सकता है। आप घर में खुद से स्क्रब तैयार कर सकते हैं। स्क्रब तैयार करने के लिए आपको चावल, शहद और नींबू की जरूरत पड़ेगी। दो बड़े चम्मच चावल को अच्छे से साफ कर लें और उसके बाद इन्हें हल्का सा पीस दें। इन्हें पीसने के बाद इसमें शहद और नींबू अच्छे से मिला दें। अब आप इसे अपनी त्वचा पर हल्के हाथों से रब करें।

कम से कम 10 मिनट तक इसे रब करने पर ही आपको असर दिखेगा। रब करने के बाद पानी की मदद से इसे साफ कर दें। हफ्ते में कम से कम दो बार इसे लगाया करें। आप चाहें तो इस स्क्रब को तैयार करने के लिए चावल की जगह बादाम का प्रयोग भी कर सकते हैं।

बेसन और दही image

अगर आप लगातार दो हफ्ते बेसन और दही को त्वचा पर लगाते हैं तो कालापन आसानी से दूर हो जाएगा। आप एक चम्मच बेसन के अंदर दही मिला दें। इस पेस्ट को अच्छे से गले और छाती पर लगा दें। इसे 20 मिनट तक सूखने दें। जब ये सूख जाए तो हल्के गर्म पानी से इसे साफ कर दे। ये नुस्खा बेहद ही लाभकारी साबित होगा और त्वचा चमक जाएगी।

एलोवेरा जेल image

त्वचा के लिए एलोवेरा जेल बेहद ही कारगर साबित होता है और इसे लगाने से अनगिनत लाभ त्वचा को पहुंचते हैं। अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है, तो आप खुद से एलोवेरा जेल निकाल सकते हैं। आप एलोवेरा को बीच में से काट दें। उसके बाद इसका जेल निकालकर एक कटोरी में रख दें।

अब आप एलोवेरा जेल के अंदर एक चम्मच चंदन का पाउडर डाल दें। इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करें और अपनी त्वचा पर लगा लें। इसे सूखने दें। उसके बाद पानी की मदद से इसे साफ कर दें। ये पेस्ट नियमित रूप से लगाने से त्वचा में निखार आ जाएगा और त्वचा मुलायम भी बन जाएगी।

मुल्तानी मिट्टी और नींबू image

मुल्तानी मिट्टी में आप दो चम्मच नींबू के रस के मिला दें। इसका पेस्ट तैयार कर गले पर लगा दें। ये पेस्ट 15 मिनट बाद साफ कर दें। मुल्तानी मिट्टी और नींबू लगाने से कालापन दूर हो जाएगा। आप इस पेस्ट को चेहरे, हाथों और पैरों पर भी लगा सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now