Next Story
Newszop

क्या आपके भी हाथ पैर काँपते हैं? तो भूलकर भी इसे न करें इग्नोर‹ ⁃⁃

Send Push

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को मानसिक और शारीरिक परेशानी होना बेहद आम है। इसमें हाथ-पैर का कांपना अब एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है। अक्सर खाना खाते समय या कोई दूसरे काम करते समय लोगों के हाथ पैर कांपते हैं।

लोग इसे कमजोरी समझकर इग्नोर जरूर कर देते हैं लेकिन ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में हाथ पैर कांपने के सही कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं, क्या हैं इसके सही कारण…

थायराइड ग्रंथि का बढ़ना image

गर्दन के निचले हिस्से के बीच एक छोटी ग्रंथी होती है, जिसे थायराइड कहते हैं। बहरहाल, जब थायराइड बढ़ता है तो दिल की धड़कनें भी बढ़ने लगती हैं। साथ ही वजन भी कम होने लगता है और हाथ पैर कांपते हैं। ऐसे में अगर आपको हाथ पैर कांपने की समस्या है तो अपने डॉक्टर से जरूर मिलें और एक बार थायराइड का चेकअप जरूर करवाएं। कहा जाता है कि दवाईयों के जरिए थॉयराइड ग्रंथि के बढ़ने को रोका जा सकता है।

तनाव है एक बड़ा कारण image

आज-कल के आधुनिक दिन दुनिया में तनाव बढ़ना बेहद आम बात है। दरअसल जब शरीर में कॉर्टिसोल नामक एक हार्मोन का लेवल बिगड़ने लगता है तो मानसिक तनाव बढ़ता है। इस वजह से शरीर में रक्त प्रवाह भी बिगड़ जाता है और हाथ पैर कांपना शुरू होता है।

अगर आपको भी हाथ पैर कांपने की समस्या होती है, तो अच्छी नींद लें और रोजाना व्यायाम जरूर करें। इससे तनाव भी दूर होता है और शरीर का रक्त प्रवाह भी संतुलित रहता है।

कैफीन का ज्यादा सेवन image

हाथ पैर कांपने की एक बड़ी वजह कैफीन का लत लगना है। दरअसल कुछ लोग जरूरत से ज्यादा चाय और कॉफी का सेवन करते हैं, जिसकी वजह से हाथ पैर कांपना, अनिद्रा, तनाव, दिल की धड़कन का तेज होना जैसी कई समस्याएं होती हैं। ऐसे में कोशिश यही करें कि दिन में 400 मिलीग्राम चाय या कॉफी से अधिक ना पीएं। अगर आपको चाय कॉफी की ज्यादा लत है तो इस पर लगाम लगाएं।

दवाईयों के साइड इफेक्ट image

हाथ पैर कांपने की एक बड़ी वजह दवाईयों से होने वाले साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। इनमें ब्लड प्रेशर, एंटीडिप्रेसेंट, अस्थमा की दवाईयां शामिल हैं। इन दवाईयों के साइड इफेक्ट्स बहुत ज्यादा होते है। ऐसे में ये हाथ पैर कांपने की एक बड़ी वजह बन सकते हैं।

अगर आपको भी ऐसा लग रहा हो कि किसी दवाई की वजह से आपके हाथ पैर कांप रहे हैं तो इसे बिल्कुल भी अनदेखा ना करें क्योंकि ये बाद में चलकर किसी बड़ी समस्या की वजह बन सकते हैं।

शराब की लत लगना image

शराब सेहत के लिए हानिकारक है, ये बात हर किसी को पता है। इसके बावजूद लोग इसका सेवन करते हैं और कुछ लोग होते हैं, जो इसका बहुत अधिक सेवन करते हैं। खासकर पुरूषों में ज्यादातर अधिक शराब के सेवन की समस्या देखने को मिलती है और अधिक शराब पीना हाथ पैर कांपने का एक बड़ा कारण है। हालांकि कुछ दिनों में ये समस्या खुद ब खुद ठीक हो जाती है, लेकिन शराब का अत्यधिक सेवन करना शरीर के लिए हानिकारक होता है।

Loving Newspoint? Download the app now