Bijnor Viral Video: एक मोबाइल दुकान का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. दुकान के मालिक से दिनदहाड़े 50,000 रुपये की चोरी हो गई. चोर ने दुकानदार की आंखों में लाल मिर्ची पाउडर डाला और नकदी लेकर भाग गया. यह पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना बिजनौर के सुहैल नाम के एक व्यक्ति की मोबाइल दुकान पर हुई. एक नकाबपोश व्यक्ति दुकान में ग्राहक बनकर आया. उसने पहले सुहैल से 19 रुपये का मोबाइल रिचार्ज करने को कहा. कुछ मिनट बाद उसने 29 रुपये का एक और रिचार्ज मांगा.
कैसे चोर ने की चोरी?
जब सुहैल रिचार्ज करने में व्यस्त था, चोर ने अपनी जैकेट में छिपाई लाल मिर्ची पाउडर निकाली. अचानक उसने मिर्ची सुहैल की आंखों में डाल दी. इससे सुहैल को तेज जलन हुई और वह कुछ देर के लिए अंधा हो गया. मिर्ची डालते ही चोर ने मौका देखकर दुकान के गल्ले से 50,000 रुपये निकाले और भागने लगा. सुहैल ने उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर ने पैसे छीन लिए और दुकान से बाहर भाग गया. सुहैल ने उसका पीछा किया, लेकिन आंखों में जलन की वजह से वह ठीक से देख नहीं पाया और चोर को पकड़ नहीं सका.
पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो
सुहैल ने मदद के लिए चिल्लाया, जिसके बाद आसपास के लोग दौड़े आए. उन्होंने सुहैल की आंखें धोईं और पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई थी. वीडियो में चोर को पैसे लेकर भागते और सुहैल को उसका पीछा करते देखा जा सकता है. पुलिस ने इस वीडियो को सबूत के तौर पर लिया और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. चोर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा किया है.
You may also like
पाकिस्तान सरकार ने एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों को किया बैन, सूचना मंत्री ने दिए ये तर्क...
सब औजार होने के बावजूद भी हमारे बुजुर्ग प्याज को फोड़ कर ही क्यों खाते थे? मजेदार है इसका कारण 〥
पैसों की है ज़रूरत और CIBIL Score है कम? घबराएं नहीं, ये तरीके दिला सकते हैं लोन
02 मई से 4 राशियों के जीवन में होगा बड़ा बदलाब आएंगे अच्छे दिन गाड़ी, बंगला सबकुछ होगा पास
क्या सच में नाहरगढ़ किले में रहते है भूत या रहस्यमयी खजाने को छिपाने की कहानी ? वीडियो में जानिए क्या है सच्चाई