पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत में एक लड़की ने शादी से चंद घंटे पहले ही बड़ा कारनामा कर डाला। बेटी की इस हरकत से उसके ही परिवार वालों का सिर शर्म से झुक गया। दूल्हा दुल्हन का इंतजार ही करता रह गया। दूल्हे पक्ष को जब दुल्हन की इस हरकत का पता चला तो हंगामा हो गया। दरअसल दुल्हन अपने प्रेमी के साथ शादी के जोड़े में ही घर से फरार हो गई। खोजबीन के बाद युवती और उसके प्रेमी को पुलिस ने परिजनों की मदद से पकड़ लिया। युवती के भाई की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विवाह से पहले हुआ यह घटनाक्रम गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।
थाना बरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती की सोमवार को शादी थी। गांव में वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थी। लड़के पक्ष के लोग भी आ गए थे। शादी की रस्म शुरू होती। इससे पूर्व ही युवती गांव के ही निवासी अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। ऐन वक्त पर युवती के लापता हो जाने पर लड़की पक्ष के लोगों के होश उड़ गए। लड़की पक्ष के लोगों ने युवती की खोजबीन शुरू की। इसी बीच मामले की जानकारी लड़के पक्ष को भी हो गई। जिस पर वहां विवाद की स्थिति बन गई।
सूचना पुलिस को दी गई तो बरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों की मदद से युवती को उसके प्रेमी के साथ गांव में ही एक खेत से बरामद कर लिया। इस मामले में युवती के भाई की ओर से थाना बरखेड़ा में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा मुकेश शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। युवती के बयानों के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
सूरत: हीरा कारखाने के 150 कारीगरों की पानी पीने के बाद बिगड़ी तबीयत, पुलिस बोली 'सल्फास मिलाया गया'
Himachal Pradesh Weather Alert: Thunderstorms, Hail, and Gusty Winds Predicted on April 10–11; Yellow Alert Issued
भारत के इस गांव में घुसते ही हाथ में लेने पड़ते हैं जूते-चप्पल, तपती गर्मी में नंगे पैर घूमते है ◦◦
इस लड़की ने तो पापा की शादी के कपड़े पहनकर शुरू कर दिया नया ट्रेंड, सालों पुराने कोट-पेंट में लगी एकदम बॉस लेडी
जल केवल जीवन जीने का संसाधन नहीं, बल्कि संस्कार है: मुख्यमंत्री डाॅ यादव