2025 Hero Glamour X 125 Vs TVS Raider 125: भारतीय बाजार में हीरो सबसे ज्यादा बाइक की सेल करने वाली कंपनी में से एक है. वाहन निर्माता कंपनी ने 19 अगस्त को 125 सीसी सेगमेंट में नई बाइक के तौर पर 2025 Hero Glamour X 125 को लॉन्च किया है. इस बाइक का सीधा मुकाबला मार्केट में TVS Raider 125 से होगा. चलिए आपको बताते हैं इंजन, माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में किसको खरीदना फायदे का सौदा होगा.
2025 Hero Glamour X 125 Vs TVS Raider 125हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में ग्लैमर एक्स को 89.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. हीरो ग्लैमर एक्स का मुकाबला टीवीएस रेडर 125 से होगा. हालांकि दोनों मोटरसाइकिलों में 125 सीसी का इंजन लगा है, ग्लैमर एक्स को इसके ढेरों फीचर्स की बदौलत “भारत की सबसे लेटेस्ट 125 सीसी” कहा जाता है.
2025 Hero Glamour X 125 Vs TVS Raider 125: इंजनहीरो ग्लैमर एक्स में 124.7 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 11.3 एचपी की पावर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल ब्रांड ने एक्सट्रीम 125R में किया है. वहीं, टीवीएस रेडर में 124.8 सीसी का इंजन मिलता है जो 11.22 एचपी और 11.75 एनएम का पीक पावर और टॉर्क आउटपुट जनरेट करता है.
2025 Hero Glamour X 125 Vs TVS Raider 125: राइडिंग मोड्सहालांकि दोनों बाइक्स में अपने सेगमेंट की जरूरतों को पूरा करने वाले कई फीचर्स हैं, लेकिन हीरो ग्लैमर एक्स ने अब क्रूज कंट्रोल फीचर के साथ आगे है. इस तरह ग्लैमर एक्स इस फ़ीचर वाली पहली 125cc बाइक बन गई है. इसके अलावा, ब्रांड ने राइड-बाय-वायर और तीन राइडिंग मोड्स: इको, रोड और पावर जैसे कुछ और सेगमेंट-फर्स्ट फ़ीचर्स भी जोड़े हैं. सेफ्टी के लिए, ब्रांड ने मोटरसाइकिल में रियर पैनिक ब्रेक अलर्ट भी जोड़ा है.
2025 Hero Glamour X 125 Vs TVS Raider 125: फीचर्सदूसरी ओर, TVS रेडर 125 में आपके चुने हुए वेरिएंट के आधार पर LCD या रिवर्स LCD यूनिट दी गई है. TFT कंसोल में 99 फ़ीचर्स हैं, जबकि रिवर्स LCD में 85 से ज़्यादा फ़ीचर्स हैं. TVS रेडर में वॉयस असिस्ट, ऑन-द-गो कॉल मैनेजमेंट, नेविगेशन, ऑन-कंसोल नोटिफिकेशन और भी कई फ़ीचर्स हैं.
2025Hero Glamour X 125 Vs TVS Raider 125: कीमतहीरो ग्लैमर एक्स को ड्रम वेरिएंट के लिए 89,999 रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है और डिस्क वेरिएंट के लिए 99,999 रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है.इस बीच, टीवीएस रेडर 5 वेरिएंट्स, रेडर एसएक्स, एसएसई, आईगो, स्प्लिट सीट, सिंगल सीट और ड्रम के साथ आती है. टीवीएस रेडर 125 की कीमत 87,375 रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 1.03 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.
You may also like
पलामू में युवक की हत्या के बाद जंगल ले जाकर जला दिया शव, दो आरोपी गिरफ्तार
ऑनलाइन गेमिंग बिल और इसके असर से जुड़ी ये 7 बातें जानना क्यों ज़रूरी है
'मनी गेम' पर प्रतिबंध से जुड़ा विधेयक संसद से पारित
दिल्ली के सातों सांसद बोले- विपक्ष के नकारात्मक रवैये से जनहित के मुद्दों पर संसद में नहीं हो सकी चर्चा
कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर देश भर के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की