उत्तरप्रदेश: यूपी के मुरादाबाद में नौसिखिया चालक ने 100 की स्पीड से छह छात्राओं पर कार चढ़ा दी है। इससे सभी छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई। सड़क पर खून से लथपथ छात्राओं को देख हड़कंप मच गया। छात्राएं शिरडी साईं स्कूल की स्टूडेंट हैं।
कार में सवार थे 5 युवकदो छात्राओं की हालत नाजुक है। घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में हुई है। लोगों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घायल छात्राओं को विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक छात्रा के पिता ने बताया कि पहले छात्राओं का पीछा किया गया, इसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। कार में पांच युवकों के बैठे होने का उन्होंने दावा किया है। कहा कि चार युवक कार रुकते ही भाग निकले हैं।
हादसा दोपहर करीब 12 बजे रामगंगा विहार में गोल्डन गेट और आनंदम सिटी हाउसिंग सोसाइटी वाली रोड पर हाई स्ट्रीट से कुछ पहले हुआ है। बताया जाता है कि बलेनो कार में 5 युवक बैठे थे। एक युवक शगुन को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि लक्ष्य परेजा, दिव्यांशु, उदय, कौशिक यश सिरोही भी थे जो भाग निकले हैं।
ये दुर्घटना नही बल्कि हत्या की कोशिश !घायल छात्राओं में से एक के पिता ने बताया कि आज छात्राओं का स्कूल का लास्ट डे था। स्कूल से बोर्ड एग्जाम का आईकार्ड लेने के बाद छात्राएं हाईस्ट्रीट पहुंची थीं। गोल्डन गेट वाली रोड पर आनंदम सिटी के सामने छात्राएं सड़क पर टहल रही थीं। इसी दौरान पांच युवकों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। यह देख छात्राएं वहां से जाने लगीं।
इसी दौरान इन युवकों ने कार में बैठकर करीब 100 की स्पीड से छात्राओं के ऊपर कार चढ़ा दी। ये हादसा नहीं है बल्कि युवकों ने जानबूझकर छात्राओं के ऊपर कार चढ़ाई है। ये हत्या की कोशिश का मामला है। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले को हादसा बता रही है।
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि शगुन नामक युवक को हिरासत में लिया गया है। वह कार चलाना सीख रहा था। इसी दौरान उसने छात्राओं पर कार चढ़ा दी है। छह में से चार छात्राओं की हालत ठीक है। दो छात्राएं गंभीर हैं।
You may also like
हादसे से बचाव हेतू टीएमसी ने 45%टहनियां छांट दी
सुजन चक्रवर्ती ने तृणमूल पर किया व्यंग्य, कहा -जितना बड़ा नेता उतना बड़ा चोर
चारधाम यात्रा से पहले मुख्यमंत्री ने दिए सुरक्षा और व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश
महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट 2028 तक पूरा होगा : मुख्यमंत्री फडणवीस
OnePlus 13s With Snapdragon 8 Elite and 6.32-Inch Display Confirmed for India Launch: Design and Colour Options Revealed