दुनिया में कई तरह की परंपराएं हैं। हर देश में अलग-अलग समुदाय और जनजातियां हैं, सबकी अपनी-अपनी मान्यताएं हैं। बांग्लादेश की मंडी जनजाति में एक अजीबो गरीब प्रथा है। यहां एक पिता अपनी जवान बेटी से शादी कर सकता है। यह परंपरा बेहद चौंकाने वाली है।
बांग्लादेश में ये कैसी कुप्रथा
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश की मंडी जनजाति से जुड़ी प्रथा काफी चौंकाने वाली है। यहां एक पिता जवान बेटी से शादी कर सकता है।
सौतेली बेटी से शादी
बांग्लादेश की मंडी जनजाति में यदि कोई मर्द, कम उम्र में किसी विधवा महिला से शादी करता है, तो ये पहले तय हो जाता है कि आगे वो अपनी बेटी से शादी कर लेगा लेकिन वो लड़की अपनी और उस महिला से हुई संतान नहीं होगी बल्कि महिला की पहली शादी से हुई बेटी होगी। ये रिश्ता सौतेली बेटी का होता है।
क्या है इसके पीछे की वजह?
ऐसा माना जाता है कि ऐसा इस वजह से किया जाता है जिससे मां और बेटी का भविष्य सुरक्षित हो सके और एक मर्द, उनकी देखभाल कर सके।
शारीरिक संबंध बनाने की इजाजत
इस कुप्रथा के चलते सौतेला पिता, अपनी सौतेली बेटी का पति बनने के साथ उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना सकता है।
आलोचना के घेरे में ये कुप्रथा
जो बच्ची कम उम्र में जिस इंसान को पिता कहती है, वो आगे चलकर उसे अपनी पति बना लेती है। इस कुप्रथा की कई बार आलोचना हो चुकी है।
You may also like
IIM Culcutta Rape: रेप के आराेपी छात्र को क्लास अटेंड करने की दी अनुमति, हॉस्टल में नहीं मिलेगा प्रवेश, जानें पूरा मामला
उज्जैनः रात 12 बजे खुले नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, दर्शन के लिए लगी लम्बी कतार
उज्जैनः नागचन्द्रेरश्वर भगवान के पट खुले पंचायती महानिर्वाणी अखाडे के महंत ने की पूजा
फूफा मेरी जान! फिर शादी के 34वें दिन पति की हत्या, 15 साल वाला राज़ भी बेपर्दा
लोक सभा में हंगामा, राजस्थान का झालावाड़ स्कूल त्रासदी मामले ने ऐसे पकड़ा यहां तूल