कहते हैं कि आज के युग में किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए. कई बार किसी पर भरोसा करना हमें भारी भी पड़ सकता है. सबसे ज्यादा दुख तो तब होता है जब अपने ही हमें धोखा दे दें. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई से सामने आया है. यहां एक देवर पर अपनी ही विधवा भाभी से शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मामला टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां 6 महीने पहले एक महिला के पति की मौत हो गई. विधवा हुई तो देवर ने उससे नजदीकियां बढ़ाना शुरू कर दीं. कहने लगा- भाभी आप फिक्र मत करो. मैं आपसे शादी करूंगा. आपको भैया की तरह ही प्यार करूंगा. टूटे हुए को अगर किसी का सहारा मिल जाए तो उससे ज्यादा उसे क्या ही चाहिए. भाभी भी अपने देवर की बातों में आ गई. उसने देवर पर भरोसा किया.
कई बार बनाए संबंध
देवर ने फिर भाभी से शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया. दोनों के बीच कई बार संबंध बने. मगर कुछ दिन बाद देवर का मन भाभी से ऊब गया. भाभी को शक हुआ तो उसने देवर पर शादी का दबाव बनाया. तब देवर पहले तो टालमटोल करता रहा. मगर बाद में बोला- मैं किसी और से प्यार करता हूं. आप मेरा पीछा छोड़ दो. यह सुनकर भाभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. पहले पति का साथ छूटा और अब देवर से दगा मिली.
पुलिस को दी शिकायत
महिला ने देवर को समझाने की कोशिश की. मगर वो अपनी जिद पर अड़ा रहा. तंग आकर महिला फिर टड़ियावां थाने पहुंची. ॉयहां महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि देवर ने झांसा देकर उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए. अब किसी अन्य लड़की से शादी करने की बात कह रहा है. पुलिस ने देवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.
You may also like
Aaj ka Singh Rashifal 14 August 2025 : आज सिंह राशि की किस्मत खुलने वाली है, लेकिन ये एक काम बिल्कुल न करें
मप्र के औषधीय पौधों के उत्पादक पांच कृषक दंपति लाल किले में होंगे सम्मानित
Livingstone ने Rashid Khan के खिलाफ रच दिया है इतिहास, स्टार स्पिनर के खिलाफ ऐसा करने वाले बन गए हैं दुनिया के पहले खिलाड़ी
तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे मोहन भागवत
झारखंड: गैंगरेप और छेड़छाड़ मामलों में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान