चेन्नई के वाशरमेनपेट इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां के रहने वाले एक शख्स पर एक अजीब सी सनक सवार हो गई और यह सनक थी नहाती हुई महिलाओं या सड़क पर चलती महिलाओं का चुपचाप वीडियो बनाने की. उसे जब भी जहां भी मौका मिलता महिलाओं के वीडियो बनाने लगता. एक दिन उसकी साली घर में कपड़े बदल रही थी तभी वह चुपचाप से उसका वीडियो बनाने लगा, इतने में ही पीछे से उसकी पत्नी आ गई. उसने अपने पति को ऐसा सबक सिखाया कि वह जिंदगी भर याद रखेगा.
साली का वीडियो बनाते पत्नी ने पकड़ा रंगे हाथ जब इंसान को किसी चीज की लत लग जाती है तो वह दूसरों को क्या अपने घरवालों को भी नहीं बख्सता. इस शख्स ने भी कुछ ऐसा ही किया अब तक यह शख्स बाहर की युवतियों के वीडियो बनाता था, लेकिन हद तब हो गई जब इस शख्स ने अपनी साली को भी नहीं बख्शा. एक दिन जब उसकी साली कपड़े बदल रही थी तो उस शख्स ने चुपके से उसकी वीडियो बना ली. जैसे ही उसकी पत्नी उसके पास आई उसने तुरंत अपना फोन बंद कर लिया. उसकी इस हरकत पर पत्नी को शक हुआ और उसके फोन को चेक कर लिया. जैसे ही महिला ने अपने पति का फोन चेक किया उसकी सारी करतूत सामने आ गई. पत्नी की आंखें तब फटी की फटी रह गईं जब पति के मोबाइल में कई और महिलाओं के वीडियो देखे.
पुलिस को फोन कर पत्नी ने करवाया गिरफ्तार पति की इस हरकत ने उसे हिलाकर रख दिया. उसने अपने पति से सब कुछ उगलवाने की कोशिश की लेकिन उसने सभी आरोपों से इंकार कर दिया. हारकर महिला ने पति को बिना बताए पुलिस में शिकायत कर दी. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. अब वह न्यायिक हिरासत में है.
You may also like
आज का वृषभ राशि का राशिफल 20 अप्रैल 2025 : नौकरी में आपको झेलनी पड़ सकती है बॉस की नाराजगी, धैर्य से काम लें
इन 7 पेनी स्टॉक्स में तूफानी तेजी; दिया 10–24% रिटर्न, चेक करें शेयरों के नाम
Daily Horoscope April 20, 2025: Astrological Predictions for All 12 Zodiac Signs
आज का वृश्चिक राशि का राशिफल, 20 अप्रैल 2025 : आयुर्वेदिक दवा व्यापारियों के लिए अच्छा समय, घर में खुशियां आएंगी
आज का अंक ज्योतिष 20 अप्रैल 2025 : शुक्र की कृपा से मूलांक 6 वाले पाएंगे प्रेम और मूलांक 8 वालों को मिलेगा लाभ, जन्मतिथि से जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन