Rajasthan Love Story: आज के समय में प्यार की कोई भी सीमा नहीं रह गई है. राजस्थान के चुरू में एक ऐसी कहानी सामने आ रही है जो रिश्तों में उलझी हुई है. यहां पर एक 23 साल की लड़की ने अपने जीजा से तब विवाह किया जब उसकी उम्र कुल 11 साल की थी. यानी कि लड़की का जीजा से बाल विवाह करा दिया गया था. बाल विवाह के बाद समय बीतता गया और लड़की को अपने जीजा के छोटे भाई से प्यार हो गया था. लड़की अपने जीजा के छोटे भाई के साथ भाग गई और लिवइन में रहने लगी है.
11 साल में की थी शादीबता दें,दोनों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. दोनों ने पुलिस से कहा है कि इस मामले में हमारी मदद की जाए. लड़की की कहानी बहुत दर्द भरी है जब वह बहुत छोटी थी. तभी उसकी बहन की मौत हो गई थी. बहन की मौत हो जाने के बाद परिवार वालों ने मात्र 11 साल में उसकी शादी उसके जीजा से करा दी थी. लड़की अपने जीजा से उम्र में बहुत छोटी थी.
पति ने कभी इज्जत नहीं दीपरिवार वालों ने लड़की की शादी उसके जीजा से इसलिए कराई थी क्योंकि वह अपनी बहन के बच्चों का देखभाल कर सके. लड़की ने बताया कि शादी करने के बाद उसका जीवन नरक बन गया था. उसका पति, मतलब जीजा, जिससे उसकी शादी हुई थी. वह शराब पीता है. यही नहीं शराब पीकर उसके साथ मारपीट भी करता है. लड़की का कहना है कि उसके पति ने उसे कभी भी इज्जत और प्रेम नहीं किया है.
लड़की को देवर का मिला सहारालड़की का कहना है कि उसकी सास भी उसे ताने देती थी. ऐसे में मुश्किल वक्त में लड़की को उसके देवर ने सहारा दिया. देवर दिहाड़ी मजदूरी करता है. दोनों के बीच दोस्ती हुई. फिर दोनों को धीरे-धीरे प्यार हो गया.था. दोनों घंटों फोन पर एक-दूसरे का दर्द बांटते थे. आखिरकार उसने फैसला किया कि वह इस रिश्ते को खत्म करेगी. फिर 13 फरवरी को वह अपने देवर के साथ घर से भाग गई. दोनों करीब ढाई महीने तक देश के कई राज्यों में घूमे.
पुलिस से मांगी मदददोनों ही कुछ समय गुरुग्राम में रहे तो कभी मंदिरों में भी रहे हैं. अब लड़की और उसके देवर को उसके परिवार वाले जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. चूरू के पुलिस अधीक्षक के सामने आकर लड़की ने सुरक्षा की मदद मांगी है. लड़की ने कहा कि उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई थी. उसने कभी भी अपने पति को नहीं स्वीकारा था. लड़की का कहना है कि वह अपनी मर्जी से अपना जीवन जीना चाहती है.
यह भी पढे़ं-
You may also like
कांग्रेस रांची में 'संविधान बचाओ रैली' के नाम पर प्रहसन कर रही : बाबूलाल मरांडी
राजस्थान: बागीदौरा के विधायक जयकृष्ण पटेल 20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
नीट-यूजी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले तीन आराेपित गिरफ्तार
हिसार : नौकरी के बदले लाखों लेने के आरोपों के बाद आश्रम संचालक ने पंचायत में जहर निगला, गंभीर
इस राशि के लोगों को भानु सप्तमी पर आर्थिक लाभ मिलेगा