Retirement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब महज कुछ ही दिन बाकी है। सभी टीमें इस मेगा इवेंट की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी के साथ क्रिकेट फैंस इस मेगा इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस बीच क्रिकेट प्रेमियों को करारा झटका लगा है।
आपको बता दें, हाल ही में एक वर्ल्ड कप जीताने वाले खिलाड़ी ने अचानक संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….
इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलानदरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज शापूर जादरान है। आपको बता दें, शापूर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । वह 10 साल से ज्यादा समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा रहे हैं।
उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जादरान ने तीन आईसीसी टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया है। इसके अलावा 2015 में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में टीम की पहली जीत के हीरो रहे थे। उन्होंने डुनेडिन में स्कॉटलैंड के खिलाफ विजयी रन बनाए थे।
आयरलैंड के खिलाफ खेला था आखिरी मैचअफगानिस्तान के तेज गेंदबाज शापूर जादरान ने साल 2020 में ग्रेटर नोएडा में आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। 37 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने फेसबुक पेज के जरिए अपने रिटायरमेंट (Retirement) का ऐलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज वह दिन है जिसका मैं कभी सामना नहीं करना चाहता था, लेकिन आखिरकार यह हर खिलाड़ी के लिए आता है।
22 साल की सेवा, त्याग और क्रिकेट के प्रति प्यार के बाद, मैं आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं। यह मेरे जीवन का सबसे कठिन निर्णय रहा है क्योंकि क्रिकेट मेरे लिए सिर्फ एक खेल से कहीं बढ़कर है; यह मेरा जुनून, पहचान और उद्देश्य रहा है।”
You may also like
कौन होना चाहिए टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान? Suresh Raina ने दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक संघर्ष विराम के बीच कश्मीर पर डोनाल्ड ट्रंप का सनसनीखेज दावा!
सीज़फ़ायर पर ट्रंप की सराहना करने के बाद कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल
वजन कम करने के लिए रोज सुबह करे ये काम, फिर देखे कमाल ˠ
आधी रात रायपुर के हाइपर क्लब में पुलिस का छापा