Unnao News: तांत्रिक ने महिला से दुष्कर्म किया। महिला तीन माह के बीमार बेटे की झाड़-फूंक कराने गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एक गांव में तांत्रिक के पास बच्चे की झाड़-फूंक कराने गई महिला के साथ तांत्रिक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार, विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बांगरमऊ कोतवाली के एक गांव निवासी महिला का तीन माह का बेटा काफी समय से बीमार था।
बुधवार दोपहर को महिला पति के साथ बेटे की झाड़-फूंक कराने बेहटामुजावर क्षेत्र के दीनाखेड़ा निवासी तांत्रिक विजय कुमार के पास गई थी। तांत्रिक ने पति को पूजा का सामान लाने के बहाने भेज दिया। महिला से बेटे को फर्श पर लिटाने की बात कही। महिला ने जैसे ही बेटे को लिटाया तांत्रिक ने हरकत करनी शुरू कर दी। महिला के साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर गाली-गलौज और मारपीट भी की।
पति के लौटने पर महिला ने आपबीती बताई और थाने जाकर तहरीर दी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कुछ देर बाद आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि आरोपी तांत्रिक को जेल भेजा गया है। महिला का डॉक्टरी परीक्षण कराया है। पहले आरोपी के पिता दो साल के बच्चों की झाड़-फूंक करते थे। उनकी मौत के बाद तीन साल से आरोपी यह काम कर रहा था।
You may also like
पाकिस्तान के धोखे से बांग्लादेशी नौसेना का बना मजाक, वादा कर अकेला छोड़ भागा पाकिस्तानी युद्धपोत PNS Aslat, कहां गायब?
Video: 12 साल की बच्ची को छेड़ रहा था मोहम्मद, गोरों ने की ऐसी जबरदस्त कुटाई रोने के लिए भी तरसा ⁃⁃
ग्रेटर नोएडा में पैसा फंसा चुके 7 हजार बायर्स के लिए गुड न्यूज, जगी फ्लैट मिलने की उम्मीद, जानिए डिटेल
घरेलू स्तर पर टग बोट की मैन्युफैक्चरिंग से भारत की मैरिटाइम क्षमता में हो रहा इजाफा: केंद्रीय मंत्री
पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से की बात, बोले- सपने हकीकत में बदल गए