Next Story
Newszop

ट्रांसफॉर्मर में लग गई आग तो पानी से ही बुझाने लगे लोग, वीडियो देख यूजर्स बोले- इससे अच्छा तांत्रिक बुला लेते ⁃⁃

Send Push

कई बार ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं कि लोग सोचने-समझने की स्थिति में नहीं रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी यही मानेंगे कि पढ़ा लिखा क्या कोई भी इंसान होश में ऐसी गलती नहीं करेगा। दरअसल, इस वीडियो में आप देखेंगे कि ट्रांसफॉर्मर में भीषण आग लगी हुई है। आग की लपटें काफी ऊंची हैं और यह देखने में भी काफी भयावह है।

ऐसी स्थिति में लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनके आग बुझाने का तरीका देखकर आप भी सिर पकड़कर बैठ जाएंगे। हुआ ये कि लोग ट्रांसफॉर्मर में लगी आग को बुझाने के लिए लोग पानी का सहारा ले रहे हैं। अब जाहिर सी बात है कि ये देखकर किसी का भी सिर चकरा जाएगा। वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही पानी फेंका जाता है आग की लपटें और भी अधिक तेज हो जाती है। इस वीडियो को 9 को X के हैंडल @Anika_Pan पर शेयर किया गया है।

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट


इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- ‘पानी से ‘ट्रांसफॉर्मर’ की आग बुझा रहे कुछ महाज्ञानी..शिक्षा के बिना इंसान गधा समान होता है। पहले सुनी थी, आज देख भी ली।’ इस वीडियो को अब तक 7 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं। यूजर्स इसे देखकर एक से बढ़कर मजेदार कमेंट कर रहे हैं तो कई लोगों ने पानी से आग बुझाने के पीछे की तकनीक को भी समझाने की कोशिश की है। एक यूजर ने लिखा है- इस से अच्छा तांत्रिक को बुला लेते वो ही बुझा देता।

अलग-अलग राय image

दूसरे ने लिखा है- अगर पढ़ लिख लेते तो कंबल डाल कर बुझाते ! बेवकूफ लोग। तीसरे ने लिखा है- हो सकता है बिजली घर फोन करके लाइट कटवा दी गई हो उसके बाद ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट ना हो इसलिए पानी डालकर बुझा रहे हो। चौथे ने लिखा है- आश्चर्य है एग्यारह हजार वोल्ट करंट पर सीधे इतने नजदीक से पानी फेंक रहा है और कोई चिपका क्यों नहीं?

ऐसी स्थिति में क्या करें

जानकारी के लिए बता दें कि ट्रांसफॉर्मर में आग लगने पर सबसे पहले बिजली को काटना चाहिए वरना इसके ब्लास्ट होने की संभावना भी होती है। साथ ही बिजली कटने के बाद ट्रांसफॉर्मर में लगी आग अमूमन जल्दी खत्म हो जाती है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से स्प्रिंकल सिस्टम का इ्स्तेमाल किया जाना चाहिए। किसी भी स्थिति में पहले बिजली विभाग से संपर्क करना चाहिए।

Loving Newspoint? Download the app now