पटना, 26 जुलाई . बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में पिछले कई महीनों से Chief Minister नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की चर्चा चल रही है. हालांकि, सीएम नीतीश और निशांत ने इस बारे में अभी कोई बयान नहीं दिया है. इसके बावजूद, पार्टी कार्यकर्ता पोस्टरों के जरिए निशांत के राजनीति में आने की मांग को उठा रहे हैं. इसी बीच, Saturday को कार्यकर्ताओं ने निशांत के चुनाव लड़ने की मांग वाले पोस्टर लगाए.
जदयू कार्यालय के बाहर लगाए गए इस पोस्टर में निशांत और उनके पिता नीतीश कुमार की तस्वीर है. पोस्टर में लिखा गया है, “कार्यकर्ताओं की मांग चुनाव लड़ें निशांत.” पार्टी कार्यालय के बाहर इस तरह के कई पोस्टर लगाए गए हैं.
जदयू कार्यकर्ता वरुण कुमार ने कहा, “यह पूरे बिहारवासियों की इच्छा है कि निशांत भैया चुनाव लड़े, सदन में जाएं. बिहार का नेतृत्व करें, जदयू का नेतृत्व करें. जिस प्रकार से नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की गति पर आगे ले जा रहे हैं, उसी तरह वे भी प्रदेश को विकास की ओर ले जाएं. निशांत नौजवान हैं, शिक्षित हैं.”
नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए वरुण ने कहा कि एक तरफ पढ़े-लिखे नौजवान निशांत हैं, दूसरी ओर नौवीं फेल हैं. तो बिहार को नौवीं फेल नहीं, एक इंजीनियर चाहिए. यह पूरे बिहार की मांग है; किसी से यह पूछा जा सकता है.
एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि हम सभी युवा चाहते हैं कि निशांत राजनीति में आएं और चुनाव लड़ें. वे बिहार का नेतृत्व करें. वे बिहार को प्रगति की ओर ले जाएं. जिस तरह से नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को रफ्तार दी है, उसी तरह निशांत भी बिहार का नेतृत्व करें और प्रदेश के विकास की रफ्तार को बढ़ाएं.
–
एमएनपी/पीएसके
The post निशांत की राजनीति में एंट्री की मांग तेज, जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर appeared first on indias news.
You may also like
SM Trends: 27 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
हर दिन घीˈ खाएं या मक्खन? स्टडीज़ ने खोले बड़े राज़. ये पढ़कर खुद तय कर पाएंगे सेहतमंद ऑप्शन
यहां स्पर्म डोनरˈ लड़के बन रहे लखपति कमाई के लिए करते हैं ऐसा काम! इंडिया में मिलते हैं कितने पैसे?
असम : हेलेम पुलिस की जांच में कार से 67 लाख नकदी बरामद
श्यामलाताल बनेगा इको-टूरिज्म का आदर्श मॉडल, ₹490.94 लाख की 'लेक फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना' प्रगति पर