सीकर, 22 जुलाई . राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति का अचानक इस्तीफा देना चौंकाने वाला है और इसके पीछे सिर्फ स्वास्थ्य कारण नहीं हो सकते.
कांग्रेस नेता डोटासरा ने कहा, “जगदीप धनखड़ पूरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही संभालते हैं, अन्य कार्यक्रमों में भाग लेते हैं और एकदम सक्रिय रहते हैं. ऐसे में अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा देना संदेह पैदा करता है.”
उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ समय से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बेबाक बयानों से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व असहज था. डोटासरा ने कहा, “पिछले कुछ दिनों से उपराष्ट्रपति धनखड़ के बेबाक बयान आना भारतीय जनता पार्टी के हाईकमान को नागवार गुजरा.”
गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “उन्होंने (जगदीप धनखड़) जब कहा कि विपक्ष दुश्मन नहीं होता और उसका सम्मान होना चाहिए, तो यह बात किसी की अंतरात्मा से निकली थी. यही बयान भाजपा के लिए असहजता का कारण बना और संभवतः यही कारण है कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.”
कांग्रेस नेता ने कहा, “किसान के बेटे, खेती और किसानों के लिए भाजपा की कोई सोच नहीं है. भाजपा की नजर से पूरे देश को देखें और वह जो कहे वही करें, लेकिन उपराष्ट्रपति वह नहीं कर पाए. राजस्थान में भी ऐसा हुआ था. पहले काम करवाया और फिर पद से हटाया. अब उपराष्ट्रपति का भी इस्तीफा हुआ है, जो कई कलाइयां खोलेगा.”
डोटासरा ने कहा कि देश में नई भाजपा बन रही है, जिसमें ‘हम दो-हमारे दो’ के अलावा कोई नहीं है. अगर किसी ने अपना विवेक काम में लिया तो उसको अंजाम भुगतना पड़ता है. भाजपा में इस तरह का एक नया ट्रेंड चला है, जो देश, लोकतंत्र, संविधान और सबके लिए खतरा है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा, “यह एम्स का बुलेटिन नहीं है कि जगदीप धनखड़ एक दिन भी कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, बोल नहीं सकेंगे. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपना जो दर्द था, वह बड़ी ही शालीनता के साथ अपने इस्तीफे में लिखा.”
इस दौरान डोटासरा ने उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को ‘यूज एंड थ्रो’ राजनीति का उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति का इस्तीफा न सिर्फ भाजपा की कार्यशैली पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भविष्य की राजनीति को भी प्रभावित करेगा.
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए आखिर में फिर दोहराते हुए कहा, “आज मान सकते हैं कि उपराष्ट्रपति धनखड़ का स्वास्थ्य ठीक नहीं, लेकिन एक न एक दिन सच्चाई सामने आएगी. उपराष्ट्रपति का स्वास्थ्य खराब है या वह अपना विवेक इस्तेमाल करने लगे हैं, जिसके चलते किसी दूसरे का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है, यह सब बातें जल्द ही सामने आएंगी.”
–
डीसीएच/
The post ‘अचानक स्वास्थ्य कारण का हवाला देकर इस्तीफा संदेह पैदा करता है’, जगदीप धनखड़ पर बोले कांग्रेस नेता डोटासरा appeared first on indias news.
You may also like
गाजा में हमास के खिलाफ प्रदर्शन: क्या बदल रहा है जनमत?
इस धमाकेदार T20 लीग के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस दिन से होगा आगाज, 31 अगस्त को फाइनल
Harivansh Narayan Meet President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण, बड़ी जिम्मेदारी मिलने के कयास
ट्रंप-एपस्टीन संबंध: खबर से खफा व्हाइट हाउस ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को राष्ट्रपति की स्कॉटलैंड यात्रा से बाहर किया
Heavy Rain Alert: अगले 4 दिनों इन जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट, नया सिस्टम एक्टिव, यहां रहेगा सबसे ज्यादा असर