Next Story
Newszop

राजस्थान के गांव में मोहक ने बिताए कई दिन, 'सरू' शो से है कनेक्शन

Send Push

मुंबई, 19 मई . टीवी शो ‘सरू’ में शानदार काम कर दर्शकों से तारीफें पा रही अभिनेत्री मोहक मटकर ने बताया कि शो ‘सरू’ में अपने किरदार को दमदार तरीके से निभाने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की. वह नहीं चाहती थीं कि कोई कमी रह जाए. इसलिए उन्होंने राजस्थान के गांव में कई दिन गुजारे.

मोहक ने बताया कि वह राजस्थान की संस्कृति, परंपरा को नजदीक से देखना चाहती थीं और वहां के लोगों के बीच में वहां की बोली बोलना चाहती थीं. क्योंकि, यही उनके शो, किरदार की मांग थी.

‘सरू’ राजस्थान के खरेस गांव की एक दृढ़ निश्चयी लड़की की कहानी है, जिसमें वह उच्च शिक्षा के अपने सपनों को पूरा करने के लिए सामाजिक बाधाओं से संघर्ष करती है. शो में मोहक ने मुख्य भूमिका निभाई है.

अभिनेत्री ने बताया, “ ‘सरू’ के किरदार में ढलने के लिए मैंने राजस्थान में शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों से बात करने का प्रयास किया. शहरी पृष्ठभूमि से होने के कारण यह मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव था और यह देखना दिलचस्प था कि बोली कैसे बदलती है. जब मैंने पहली बार अपने ट्रेनर के साथ काम करना शुरू किया, तो मैं कंफ्यूज थी कि कैसे काम करूं? लेकिन उनकी मदद से अब मैं इसे अच्छी तरह से सीखने लगी हूं.”

‘सरू’ को ईमानदारी और सच्चाई के साथ बखूबी गढ़ने के लिए मैंने राजस्थानी लहजे और उच्चारण की बारीकियों को समझने के लिए प्रशिक्षक के साथ मिलकर काम किया. राजस्थान में ऑन-लोकेशन शूटिंग के दौरान, उन्होंने स्थानीय महिलाओं और स्कूली छात्राओं के साथ बातचीत की, उनके तौर-तरीकों, भावों और बातचीत को करीब से देखा. इस चीज ने मेरी काफी मदद की.”

अभिनेत्री ने आगे बताया, “मैं स्कूली छात्राओं से मिली, जिन्होंने मेरा उच्चारण सही किया. इन छोटे लेकिन शानदार अनुभवों ने मुझे किरदार को और अधिक गहराई से निभाने में मदद की और मैं इसे दर्शकों के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हूं!”

‘सरू’ हर शाम 7 बजकर 30 मिनट पर जी टीवी पर प्रसारित होता है.

एमटी/जीकेटी

Loving Newspoint? Download the app now