रायपुर, 30 अगस्त . छत्तीसगढ़ भाजपा इकाई के वरिष्ठ नेता दीपक उज्जवल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मानसिक अवसाद से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वे आधारहीन आरोप लगा रहे हैं और काल्पनिक कहानियां रचकर देश में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
दीपक उज्जवल ने राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जिन बातों का जिक्र राहुल ने अपनी प्रेस वार्ता में किया, वो बेबुनियाद और आधारहीन हैं.
दीपक उज्जवल ने कांग्रेस की ऐतिहासिक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अगर वोट चोरी की बात है, तो वह सबसे पहले जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल के बीच हुई थी. उन्होंने दावा किया कि 1947 में Prime Minister पद के लिए 15 में से 14 वोट सरदार पटेल को मिले थे, लेकिन फिर भी एक वोट पाने वाले नेहरू को Prime Minister बनाया गया. जिस पार्टी की नीति, चाल और चरित्र ऐसा रहा हो, वह ऐसी ही सोच रखेगी.
उन्होंने आगे कहा कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 55 सीटें मिलीं या झारखंड और कर्नाटक में उनकी सरकार बनी, तब वोट चोरी का सवाल नहीं उठा. लेकिन जब Lok Sabha चुनाव में कांग्रेस को 50 से 100 सीटें मिलीं और भाजपा की सीटें कम हुईं, तब वोट चोरी का आरोप लगाया जा रहा है.
दीपक उज्जवल ने राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये तीनों नेता अपने परिवारों की ‘बादशाहत और राजशाही परंपरा’ को बचाने के लिए सक्रिय हैं, न कि लोकतंत्र या संविधान की रक्षा के लिए.
उन्होंने कहा, “ये लोग अपने परिवार के लोगों को सांसद और Chief Minister बनाने के लिए निकले हैं.”
वहीं, उन्होंने Prime Minister Narendra Modi की तारीफ करते हुए कहा कि जहां राहुल गांधी अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, वहीं पीएम मोदी देश को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है.
उन्होंने मजबूत अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि हम जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति बनकर उभरेंगे. भारत स्वदेशी को अपनाकर आगे बढ़ रहा है. दुनिया भारत के विकास को देख रही है, जबकि कुछ नेता देश विरोधी बयान देने में मशगूल हैं.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
गाँव के छोर पर बंसी काका रहते थे। उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
करोड़पति बनने के 5 देसी व्यापार जो हर कोई कर सकता है,बस यह चीज सीख लें
एक बार एक बहुत शक्तिशाली सम्राट हुआ। उसकी बेटी इतनी सुंदर थी कि देवता तक सोचते थे—अगर उससे विवाह हो जाए तो उनका जीवन धन्य हो जाएगा। उसकी सुंदरता की चर्चा पूरी त्रिलोकी में फैल गई थी। सम्राट भी यह जानते थे। एक रात सम्राट पूरी रात अपने कक्ष में टहलते रहे। सुबह महारानी ने देखा और
एक दिन सही कीमत सही जगह पर ही मिलती है एक पिता जो बुढ़ापे में बिस्तर पर पड़ा था, उसने अपनी बेटी को बुलाया और कहा, “बेटी, मैंने तुम्हें खूब पढ़ाया-लिखाया और एक शिक्षित व्यक्ति बनाया है। अगर मैं मर गया, तो मैं तुम्हारे लिए जीवन भर कोई संपत्ति नहीं बनाऊंगा। मैंने जो भी कमाया है, वह तुम्हारी पढ़ाई पर खर्च हो गया
जयपुर में पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा, मामला गंभीर