Next Story
Newszop

दिल्ली के शाहदरा में 15 लाख की चोरी का खुलासा, दो सगे भाई गिरफ्तार

Send Push

नई दिल्ली, 10 अप्रैल . उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित बाबरपुर इलाके में 15 लाख रुपए की चोरी के मामले को वेलकम थाना पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा लिया. इस मामले में पुलिस ने एक वर्तमान कर्मचारी और एक पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं. आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई राशि भी बरामद कर ली गई है.

दरअसल, बुधवार को वेलकम थाना को सूचना मिली कि शॉप नंबर डब्ल्यू-3, मेन रोड, बाबरपुर में चोरी की घटना हुई है. शिकायतकर्ता दीपराज श्रीवास्तव ने बताया था कि उनकी दुकान से 15 लाख रुपए नकद और कुछ अन्य सामान चोरी हो गया है. सूचना के आधार पर थाना वेलकम में भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

एसएचओ थाना वेलकम इंस्पेक्टर रूपेश कुमार खत्री के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई, जिसमें इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र, इंस्पेक्टर जितेन्द्र, पीएसआई उकलेश, एएसआई रामबीर, हेड कांस्टेबल हरेंद्र, अरुण, कुलदीप, ललित और कांस्टेबल विनोद शामिल थे. टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया और चोरी की वारदात को अंजाम देने के तरीके को समझा. साथ ही, स्थानीय मुखबिरों और अन्य स्रोतों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की गईं.

पुलिस जांच में सामने आया कि दुकान का पूर्व कर्मचारी मनोज (25) इस वारदात में लिप्त है. इसके बाद शाहदरा के छोटा बाजार से उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसका बड़ा भाई कृपाल (29), जो पिछले सात साल से दुकान में काम कर रहा था, वह भी इस घटना में शामिल था. कृपाल के पास दुकान मालिक की दिनचर्या और नकदी रखने की पूरी जानकारी थी. मनोज की निशानदेही पर पुलिस ने कृपाल को भी गिरफ्तार कर लिया और दोनों आरोपियों के पास से चोरी की गई 15 लाख रुपए की राशि बरामद कर ली गई. अब इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2)/61/3(5) भी जोड़ दी गई है.

पीएसके/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now