Mumbai , 9 सितंबर . भोजपुरी सिनेमा की सबसे मशहूर और दमदार एक्ट्रेस में से एक रानी चटर्जी social media पर अपने ग्लैमरस अंदाज और पारंपरिक लुक्स के लिए खूब जानी जाती हैं. Tuesday को रानी ने अपने चाहने वालों के लिए एक शानदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बनारसी साड़ी में एकदम रॉयल लुक में नजर आईं.
उनके इस वीडियो में खास बात यह है कि उन्होंने इसके बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना ‘परदेसिया’ को शामिल किया, जो इन दिनों युवाओं के बीच काफी ट्रेंड कर रहा है.
इस वीडियो की शुरुआत बेहद ही दिलचस्प अंदाज में होती है, जहां रानी चटर्जी की टीम की एक महिला सदस्य उनकी साड़ी का पल्लू ठीक करती नजर आती है, ताकि फोटो और वीडियो में सबकुछ परफेक्ट दिखे.
वीडियो में रानी एक लाल कुर्सी पर बैठकर कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. उनके बैठने का स्टाइल, चेहरे के एक्सप्रेशन और आत्मविश्वास देखकर ऐसा लगता है कि मानो वह किसी राजघराने से हों. वीडियो में वह सिर्फ बैठकर ही नहीं, बल्कि खड़े होकर भी पोज देती नजर आती हैं.
उन्होंने डार्क ब्लू कलर की शानदार बनारसी साड़ी पहन रखी है, जिस पर सिल्वर और गोल्डन जरी का खूबसूरत काम किया गया है. बालों में गजरा, माथे पर सिंदूर और बड़ी सी बिंदी के साथ रानी का पूरा लुक एकदम पारंपरिक और राजसी लग रहा है.
उन्होंने अपने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मुझे मेरे परदेसिया की तारीफ चाहिए. बनारसी साड़ी के साथ परदेसिया.”
इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘परदेसिया’ गाना प्ले हो रहा है. यह गाना सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ का है, जो 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
‘परदेसिया’ एक रोमांटिक गाना है, जिसे मशहूर गायक सोनू निगम, कृष्णकली साहा और म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी सचिन-जिगर ने आवाज दी है. गाने के बोल जाने-माने गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे. इस गाने में आवाज देने के साथ-साथ सचिन-जिगर की जोड़ी ने संगीत का जादू भी बिखेरा है. इस गाने में बांसुरी और गिटार की मधुर ध्वनियों का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है.
–
पीके/एबीएम
You may also like
सीपी राधाकृष्णन बनेंगे देश के नए उपराष्ट्रपति, विपक्ष को दी करारी शिकस्त
फ्रांस में राजनीतिक संकट गहराया, बायरो ने दिया इस्तीफा, एक साल में तीसरे प्रधानमंत्री की तलाश
सीपी राधाकृष्णन को अमित शाह ने दी बधाई
साइबर सुरक्षा एक अहम स्तंभ बन गया ऑटोमोबाइल तकनीक : प्रो मणींद्र अग्रवाल
कन्नौज: बीएलओ एप लॉगिन न करने वाले 20 बीएलओ को एडवर्स एंट्री